scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां

अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 1/15
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी दोनों अपने कारोबार को बखूबी संभाल रहे हैं. लेकिन अब जब दोनों के साथ-साथ आने की खबर है तो जाहिर है उनके कारोबार में चार चंद लगना तय है.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 2/15
धीरूभाई अंबानी को गुजराती परंपरा और डांडिया बेहद पसंद था इसीलिए उनके 80वे जन्मदिन के मौके पर कोकिलाबेन ने दोनों भाइयों को ना सिर्फ साथ लाकर खड़ा कर दिया बल्कि ये भी दिखा दिया कि उनके परिवार में खुशियां, प्यार और एकता आज भी बरकरार है.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 3/15
दोनों भाईयों के बीच रिश्‍तों में आयी दरार अब पटने लगी है, तभी तो पुश्तैनी गांव चोरवाड में मुकेश और अनिल के परिवार साथ साथ नाचते गाते दिखाई दिए.
Advertisement
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 4/15
ये दुनिया जानती हैं कि अगर अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी मिल जाएं तो दुनिया उनका लोहा मानेगी. देश के सबसे धनोदय भाइयों को उनकी मां कोकिलाबेन मिलाने की कोशिश कर रही है.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 5/15
धीरूभाई अंबानी की विरासत की मूक रक्षक, कोकिलाबेन एक बार कोशिश कर रही हैं, उनका संदेश साफ है, समझदारी भरा है और व्यावहारिक है. विभाजन से एकता बेहतर होती है और अब लगता है कि दोनों भाइयों की समझ में भी ये आने लगा है.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 6/15
मां कोकिलाबेन से आशीर्वाद लेते अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 7/15
एक समय था जब मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी को देख रास्ता बदल लेते थे तो अनिल उस रास्ते से बचते थे जहां से मुकेश को गुजरना होता था. लेकिन मां कोकिलाबेन की ममता के आगे दोनों के बीच की दीवार टूट गई.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 8/15
चोरवाड में टीना और नीता का गरबे की ताल पर थिरकना और मुकेश औऱ अनिल का डांडिया करना उनकी मां कोकिलाबेन की फरमाइश थी.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 9/15
कारों के काफिले के साथ परिवार निकला अपनी उस मंजिल की तरफ जहां मां कोकिलाबेन घर की दीवार में आई दरार को भरने की पूरी तैयारी करके बैठी थीं.
Advertisement
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 10/15
अंबानी बंधुओं की मां कोकिला बेन का यही था वो सपना जो साकार हुआ, चोरवाड में धीरूभाई अंबानी मेमोरियल बनाने का. लेकिन उससे भी बड़ा सपना था अपने दोनों बेटों के बीच रिश्तो में आई दरार को खत्म करने का, जो धीरूभाई के 80वें जन्मदिन पर साकार हो गया था.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 11/15
अपने पुश्तैनी गांव में अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ आए, सीधे पल्ले की लाल साड़ी में सजी टीना गांव की बहू होने की परंपरा निभाती दिखीं.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 12/15

पूरे परिवार ने नाचते गाते दुनिया को ये भी बता दिया कि खून के रिश्ते में अब भी वही मजबूती है क्यों कि अब हम साथ साथ जो है.

अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 13/15
दोनों भाई मुकेश, अनिल और उनकी दोनों बहने दीप्ति सलगांवकर और नीना कोठारी अपने पुश्तैनी गांव चोरवाड में थे, अपने पिता धीरूभाई के जन्मदिन ये एक दिन पहले ये विशेष आयोजन रखा गया.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 14/15
परिवार के गुरू रमेशभाई ओझा के साथ मेमोरियल के उद्घाटन के बाद दोनों भाई अपने परिवार के साथ चोरवाडी मंदिर में विशेष पूजन में शामिल हुए जो मां कोकिलाबेन आयोजित करवाई थी. अपने दोनों बेटों को पूजा में एक साथ देखकर कोकिलाबेन से ज्यादा खुश शायद ही कोई था.
अंबानी बंधुओं के बीच सिमट रही हैं दूरियां
  • 15/15

आज की तारीख में अनिल अंबानी मुकेश से काफी पीछे हैं, लेकिन जब इन दो भाइयों के बीच में बंटवारा हुआ था तो अनिल का बाज़ार पूंजीकरण बड़े भाई मुकेश के मुकाबले ज़्यादा था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement