scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...

दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 1/11
दिवाली के करीब आते ही धनतेरस से खरीददारी का सिलसिला तेज हो गया है. धनतेरस पर छोटे पर्दे के सितारों ने अपनी तैयारियों और योजनाओं के बारे में बताया कि वो इस त्योहार में अपनों के बीच किस तरह से खुशियों के रंग बिखेरेंगे.
दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 2/11
ऐश्वर्य सखुजा : इस बार मैं भगवान गणेश की सोने की प्रतिमा खरीदने वाली हूं, क्योंकि मेरी नई जिंदगी (विवाहित जीवन) शुरू हो रही है, तो मैं अपने पसंदीदा भगवान को पटाने की कोशिश कर रही हूं.
दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 3/11
आशका गोराडिया: मैं इस त्योहार में ऐसे लोगों के लिए मिठाइयां और तोहफे लूंगी तो लक्ष्मी मां की पूजा करते हैं. इससे मां लक्ष्मी खुश होंगी.
Advertisement
दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 4/11
ऋतिक धनजानी : मैं अपनी मां, बहन और अपनी गर्लफ्रेंड आशा को खरीददारी करने ले जाऊंगा और जो वह चाहती हैं खरीदने को कहूंगा.
दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 5/11
गौतम रोड : धनतेरस पर मैं आम दिनों की तरह काम कर रहा होऊंगा, लेकिन अपनी मां के लिए कुछ खरीदने की कोशिश करूंगा, क्योंकि उन्हें लगता है यह दिन खास होता है.
दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 6/11
मनीष रायसिंघानी : धनतेरस तो जैसे विश्व खरीदारी दिवस होता है। परंपरा के अनुसार सोना खरीदने के अलावा मैं नया लैपटॉप खरीदने वाला हूं. इस बार धनतेरस पर मेरी मशीनी दुनिया में चिंगारियां उठने वाली हैं और मैं बेहद उत्साहित हूं.
दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 7/11
नंदीश संधू : आम तौर पर मैं धनतेरस पर सोना खरीदता हूं और कुछ अच्छा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बाजार में हो, तो वह खरीदता हूं. इस बार मैं सोने के सिक्के खरीदूंगा, क्योंकि यह हमेशा से बढ़िया निवेश है. वैसे मैं नया फोन खरीदने के बारे में भी सोच रहा हूं
दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 8/11
नील भट्ट: मैं इस त्योहार में शूटिंग कर रहा हूं. लेकिन फिर भी मौका लगने पर मैं अपने लिए एक फोन खरीदना चाहूंगा.
दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 9/11
सारा खान : इस बार धनतेरस पर मैं शूटिंग पर रहूंगी, तो मुझे लगता है कि मैं बहुत-सारे रुपये कमाऊंगी, लेकिन अलग से कुछ खास योजना नहीं है. मैं एक नया फोन खरीदना चाहती हूं, तो शायद फोन ही ले लूं.
Advertisement
दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 10/11
फैसल खान: महाराणा प्रताप सीरियल में काम करने वाले फैसल खान ने कहा कि मेरे लिए धनतेरस भी बाकी दिनों की तरह है. मैंने हाल ही में एक फोन लिया है. मैं खरीददारी के लिए धनतेरस तक का इंतजार नहीं कर सकता.
दिवाली पर इस तरह खुशियां बिखेरेंगे टीवी सितारे...
  • 11/11
शुभांगी लटकर: मैं इस धनतेरस और दिवाली में घर पर रहकर पूजा करूंगी. मैंने पहले ही सोने के कड़े ले लिए हैं. जिन्हें मैं इस त्योहार के सीजन में पहनूंगी.
Advertisement
Advertisement