scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

दिल्‍ली में घर का सपना हुआ महंगा

दिल्‍ली में घर का सपना हुआ महंगा
  • 1/6
दिल्ली सरकार ने सोमवार को विभिन्न कॉलोनियों के सर्किल रेट में 15 से 250 फीसदी की वृद्धि कर दी.
दिल्‍ली में घर का सपना हुआ महंगा
  • 2/6
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने यहां मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद कहा कि सर्किल रेट ए श्रेणी की कॉलोनी में 250 फीसदी और आखिरी एच श्रेणी की कॉलोनी में 15 फीसदी बढ़ाया गया है.
दिल्‍ली में घर का सपना हुआ महंगा
  • 3/6
ए श्रेणी के अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलनी, नेहरू प्लेस, ग्रीन पार्क और ग्रेटर कैलाश जैसी पॉश कॉलोनियां आती हैं.
Advertisement
दिल्‍ली में घर का सपना हुआ महंगा
  • 4/6
ए श्रेणी का सर्किल रेट 86,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 2,15,000 रुपये कर दिया गया. बी श्रेणी कॉलनियों में 100 फीसदी वृद्धि करते हुए इसे 68,200 रुपये से बढ़ाकर 1,36,400 रुपये कर दिया गया. सी श्रेणी में इसे 54,600 रुपये से बढ़ाकर 1,09,200 रुपये कर दिया गया. डी श्रेणी में इसे 43,600 रुपये से बढ़ाकर 87,200 रुपये कर दिया गया.
दिल्‍ली में घर का सपना हुआ महंगा
  • 5/6
ई श्रेणी में इसे 36,800 रुपये से बढ़ाकर 47,840 रुपये कर दिया गया. एफ और जी श्रेणी कॉलनियों में नई दर क्रमश: 38,640 रुपये और 31,510 रुपये होगी. एच श्रेणी में इसे 13,800 रुपये से बढ़ाकर 15,870 रुपये कर दिया गया.
दिल्‍ली में घर का सपना हुआ महंगा
  • 6/6
इसी साल फरवरी माह में भी सरकार ने सर्किल रेट में 100 फीसदी की वृद्धि की थी.
Advertisement
Advertisement