scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

जब डूबती पनडुब्बी को बचाने उतरा DSRV, नौसेना के नाम बड़ी उपलब्धि

जब डूबती पनडुब्बी को बचाने उतरा DSRV, नौसेना के नाम बड़ी उपलब्धि
  • 1/7
भारतीय नौसेना अब और ताकतवर हो गई. डूबती पनडुब्बियों और उसमें मौजूद लोगों को बचाने की क्षमता से भी नौसेना अब लैस है. यह सब संभव हुआ है भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल डीप सब्मरेजेज रेस्क्यू व्हीकल (डीएसआरवी) यानी जलमग्न बचाव वाहन से. विशाखापट्टनम में दो जून को इसका सफलतापूर्वक लाइव रेस्क्यू हुआ है.
जब डूबती पनडुब्बी को बचाने उतरा DSRV, नौसेना के नाम बड़ी उपलब्धि
  • 2/7
इसमें डीएसआरवी जैसी नई तकनीक से निचली सतह पर संकटग्रस्त पनडुब्बी आईएनएस सिंधुध्वज से कर्मियों का लाइव रेस्क्यू हुआ. यह बचाव कार्य भारतीय दल ने किया.
जब डूबती पनडुब्बी को बचाने उतरा DSRV, नौसेना के नाम बड़ी उपलब्धि
  • 3/7
जिस पनडुब्बी के लिए लाइव मेटिंग एक्सरसाइज किया गया, उसे आइएन सबमरीन डिजाइनर यानी डीएनडी द्वारा प्रमाणित किया गया था. यह भारतीय नौसेना की ओर से अर्जित नया कौशल है, जिससे अब समुद्र में संकट में फंसी पनडुब्बियों को भी बचाया जा सकेगा.

Advertisement
जब डूबती पनडुब्बी को बचाने उतरा DSRV, नौसेना के नाम बड़ी उपलब्धि
  • 4/7
भारतीय नौसेना में डीएसआरवी इंटिग्रेशन के लिहाज से यह लाइव प्रैक्टिस ऐतिहासिक उपलब्धि बताई जा रही है. इससे भारतीय नौसेना के लिए हिंद-महासागर रिम एसोसिएशन में पनडुब्बी बचाव प्रदाता के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त होगा.

जब डूबती पनडुब्बी को बचाने उतरा DSRV, नौसेना के नाम बड़ी उपलब्धि
  • 5/7
बता दें कि डीएसआरवी तीन चलाक दल की ओर से संचालित होता है. यह निष्क्रिय पनडुब्बी से एक बार में 14 कर्मियों को बचाने में सक्षम है. इससे पहले 15 अक्टूबर, 2018 को डीएसआरवी 300 फीट की गहराई में डूबी पनडुब्बी तक पहुंचा था.

जब डूबती पनडुब्बी को बचाने उतरा DSRV, नौसेना के नाम बड़ी उपलब्धि
  • 6/7
भारतीय नौसेना सूत्रों के मुताबिक संकट में फंसी पनडुब्बी तक पहुंचने के बाद DSRV ने अपने और डूबी हुई पनडुब्बी के मुहाने खोले. इसके बाद पनडुब्बी में फंसे कर्मियों को निकालकर डीएसआरवी में लाया.
जब डूबती पनडुब्बी को बचाने उतरा DSRV, नौसेना के नाम बड़ी उपलब्धि
  • 7/7
समुद्र की गहराई में होने वाले इस अभ्यास से नौसेना की ताकत का पता चलता है. समुद्र में डूबती पनडुब्बियों को बचाने की यह क्षमता दुनिया के चुनिंदा देशों की नौसेना के पास है. ( सभी फोटो क्रेडिट- मनजीत सिंह नेगी)

Advertisement
Advertisement