ब्रिटेन की राजगद्दी के तीसरे और सबसे छोटे दावदार प्रिंस जॉर्ज अपने दूसरे क्रिसमस का इंतजार कर रहे हैं. इसी दौरान उनके माता-पिता प्रिंस विलियम्स और केट मिडिलटन
ने राजकुमार की कुछ फोटो रिलीज की हैं.
प्रिंस जॉर्ज की यह तस्वीर इंग्लैंड के केन्सिंगटन पैलेस में ली गई है. हालांकि इन तस्वीरों को क्यों रिलीज किया गया, इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है.
प्रिंस जॉर्ज की ये तस्वीरें उनके चाचा प्रिंस हैरी के सेक्रेटरी एड लेन फॉक्स ने ली हैं. फॉक्स फ्रीलांस फोटोग्राफी भी कर चुके हैं.
प्रिंस जॉर्ज 17 महीने के हैं. खबरों के मुताबिक शाही परिवार बहुत जल्द नया मेहमान दस्तक देने वाला है.