ईद-उल-फितर के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ इस त्योहार की खुशियां मनाते हुए जरूरतमंदों को दान किया.
रमजान के पाक महीने के समापन के साथ ही शहर भर में नये कपड़ों में सजे धजे लोगों ने जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और हजरत निजामुद्दीन समेत अनेक मस्जिदों में नमाज अदा की.
पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद में लोग इकट्ठे हुए और शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी तथा मुफ्ती मुहम्मद मुकर्रम ने लोगों को संबोधित किया.
मस्जिदों में सुबह नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद मुबारक कहा और जरूरतमंद तथा फकीरों को खाने पीने की चीजें दान में दीं.
इस मौके पर लोगों ने सेवइयों समेत अनेक मिठाइयों और पकवानों का आनंद लिया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ईद के मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने समाज में शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना की.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ईद के मौके पर देशवासियों को मुबारकबाद दी.
प्रणब ने कहा कि यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है और सभी को शांतिपूर्ण एवं समृद्ध समाज बनाने की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी.
बड़ों में जहां सेवईंया और मिठाइयों को लेकर उत्साह है वहीं बच्चों में नए कपड़ों और ईदी को लेकर उत्सकुता देखने को मिलती है.
ईद के मौके पर अजमेर में ख्वाजा गरीब की दरगाह का जन्नती दरवाजा खोल दिया गया है. मान्यता है कि जो भी जन्नती दरवाजे से होकर दरगाह में जियारत करने जाता है उसे जन्नत नसीब होती है.