scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

युवाओं से लेती हूं काफी आइडियाज़: एकता कपूर

युवाओं से लेती हूं काफी आइडियाज़: एकता कपूर
  • 1/6
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2012 पर टीवी क्वीन एकता कपूर भी आईं. इस मौके पर उन्होंने युवाओं के साथ अपने अनुभव बांटे.
युवाओं से लेती हूं काफी आइडियाज़: एकता कपूर
  • 2/6
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2012 में एकता कपूर ने अपने धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' के बारे में बताया कि अगले गुरुवार को राम और प्रिया फिर से मिलने वाले हैं.

युवाओं से लेती हूं काफी आइडियाज़: एकता कपूर
  • 3/6
एकता ने कहा, 'मैं एक युवा टीम के साथ काम करती हूं, युवाओं की जिंदगी में आ रहे बदलावों से वाकिफ रहती हूं. इससे मैं खुद को काफी युवा भी महसूस करती हूं'.
Advertisement
युवाओं से लेती हूं काफी आइडियाज़: एकता कपूर
  • 4/6
एकता कपूर ने बताया कि वो युवाओं की जिंदगी से काफी आइडियाज लेती हैं. रागिनी एमएमएस, लव सेक्स और धोखा और गुमराह जैसी फिल्में उनकी युवाओं पर ही आधारित हैं.
युवाओं से लेती हूं काफी आइडियाज़: एकता कपूर
  • 5/6
एकता कपूर ने बताया कि उन्होंने 19 साल की उम्र में टीवी कार्यक्रम बनाने शुरू किए.
युवाओं से लेती हूं काफी आइडियाज़: एकता कपूर
  • 6/6
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2012 में काले लिबाज़ में आईं एकता कपूर ने बताया कि वो घंटो-घंटों तक टीवी पर अमेरिकन कार्यक्रम देखा करती थीं.
Advertisement
Advertisement