मुंबई में निर्देशक कानन अय्यर की निर्देशित फिल्म 'एक थी डायन' का म्यूजिक लॉन्च बहुत ही रहस्यमय ढंग से हुआ.
'एक थी डायन' फिल्म को एकता कपूर और विशाल भारद्वाज के बैनर मिलकर बना रहे हैं.
फिल्म में सीरियल किसर इमरान हाशमी हीरोइनों कोंकणा सेन शर्मा, हुमा कुरैशी और कल्कि केकलन के साथ नजर आएंगे.
'एक थी डायन' का गीत 'यारम...' पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें कल्कि केकलन, हुमा कुरैशी और इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं.
फिल्म का म्युजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है.
फिल्म का सस्पेंस बरकरार रखने के लिए एकता कपूर और विशाल भारद्वाज ने फिल्म का अंत इसके रिलीज से कुछ हफ्ते पहले शूट करने का फैसला लिया था.
फिल्म के प्रमोशन के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए एकता कपूर ने टेलीविजन की टॉप आठ एक्ट्रेसेस को लेकर पिछले दिनों 'एक थी नायिका' शो शुरू किया है.
इस लॉन्च के मौके पर सुनिधि चौहान भी पहुंची.
निर्माता विशाल भारद्धाज मेहमानों से बात करते हुए.
फिल्म के प्रमोशन को भी अनोखे अंदाज में किया गया था.
पहली बार किसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए सीरियल बनाया गया है.
यह लांच भी फिल्म के टाइटल के मुताबिक पूरी तरह रहस्य और रोमांच से भरा था.
एकता कपूर इससे पहले 'कृष्णा कॉटेज' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी हॉरर फिल्में भी बना चुकी है.
म्यूजिक लॉन्च के दौरान इमरान ने भी रहस्यमयी ढंग से फिल्म के कुछ हिस्सों को प्रस्तुत किया.
म्यूजिक लॉन्च के दौरान इमरान हाशमी कैमरे को पोज देते हुए.
म्यूजिक लॉन्च में भी कई डायन को रखा गया था.
फिल्म को फिल्मसिटी में फिल्माया गया है.
फिल्म की टीम के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार सेट में चीता भी घुस आया था.
सीरियल किसर इमरान हाशमी को उनकी 'एक थी डायन' की को-स्टार हुमा कुरैशी ने किसिंग क्लास दी.
होमा और इमरान के एक इंटीमेट सीन इस सीन को हाल ही में ‘एक थी डायन’ के नये प्रोमो में दिखाया गया है जिस पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ऑब्जेक्शन उठाया है.
म्यूजिक लॉन्च के दौरान अचानक सेट पर आई डायन.
इस रहस्यमयी म्युजिक लॉन्च का सबने बहुत लुत्फ उठाया.
फिल्म में होमा और इमरान के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माये गए हैं.
फिल्म में इमरान हाशमी एक जादूगर की भूमिका में नजर आएंगे.
इमरान का जादूगर रूप दर्शकों को कितना पसंद आता है यह 18 अप्रैल को ही पता चल पाएगा.
म्यूजिक लॉन्च के दौरान इमरान ने अपने जादू से कोंणकोणा को बाहर निकाला.
फिल्म में कोंणकोणा सेन भी एक डायन बनी हैं.
म्युजिक लॉन्च के दौरान इमरान और कोंणकोंणा.
फिल्म में दर्शक कोंणकोंणा का डरावना रूप देखेंगे.
म्युजिक लॉन्च के दौरान आपस में बात करते हुए कोंणकोंणा-इमरान.
फिल्म के प्रमोशन के लिए तैयार किए धारावाहिक 'एक थी नायिका' को भी पसंद किया जा रहा है.
कोंणकोंणा से गले मिलती एकता कपूर.
म्युजिक लॉन्च के दौरान अपने गानों की प्रस्तुति देती सुनिधि चौहान.
सुनिधि ने अपने गानों से माहौल को मस्त बना दिया.
सुनिधि के गानों पर सब खूब झूमे.
लॉन्च के दौरान पफॉर्मेंस देती सुनिधि.
फिल्म के म्यूजिक लॉन्च को सबने खूब पसंद किया. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में लगेगी.
फिल्म के गानों पर सब खूब झूमें.
इस मौके पर इमरान ने दर्शकों के साथ खूब मस्ती की.
इमरान पहली बार जादूगर की भूमिका निभाएंगे.
संगीतकार सुरेश वाडकर के साथ इमरान हाशमी.
एकता इससे पहले भी हॉरर मूवी बना चुकी हैं.
लॉन्च के दौरान एकता और सुनिधि बात करते हुए.