बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी मुंबई स्थित हाजी अली की दरगाह पहुंचे.
उन्होंने यहां अपनी आने वाली फिल्म 'एक थी डायन' की सफलता की दुआ मांगी.
विशाल भारद्वाज और एकता कपूर के संयुक्त निर्माण में बनी फिल्म 'एक थी डायन' में इमरान हाशमी जादूगर का किरदार निभा रहे हैं.
इमरान 'मर्डर', 'राज़ 3' और 'जिस्म-2' जैसी फिल्मों में 'किसिंग सीन' और कई अंतरंग दृश्य देने के बाद काफी चर्चा में आए.
इमरान का कहना है कि पर्दे पर ऐसे दृश्य भले ही भावनात्मक लगते हों लेकिन इन्हें फिल्माना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि कलाकारों के बीच कोई भावना नहीं होती.
'एक थी डायन’ से पहले इमरान, एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में नज़र आ चुके हैं.
इन फिल्मों के अलावा इमरान, एकता कपूर की एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं.