प्रेम बाण
प्यार की देवी
भारत के फेवरिट बैचलर सलमान खान को हाल ही में रोमानिया की न्यूज ऐंकर और मॉडल लुलिया वंतूर के साथ बांद्रा के फाइव स्टार होटल में देखा गया. हम उम्मीद करते हैं कि वंतूर सलमान के शादी न करने के लंबे समय से चले आ रहे इरादे को पलटने में कामयाब हो जाएं. आमीन!
ताजा लुक
सुर्खियों की रानी
पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक एक बार फिर बोल्ड अंदाज में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. वे फिल्म जिंदगी 50 50 में लीड रोल में हैं. उन्होंने हमेशा की तरह बिंदासपन दिखाया है और जमकर गालियों का प्रयोग भी करती दिख रही हैं. इसे कहते हैं, हिट होने के लिए कुछ भी करेंगे. अब ऐसे में कहानी मायने रखती है क्या?
सही सुर
ड्रीमगर्ल अब गुनगुनाएंगी भी
ऐक्टिंग, डांसिंग और विज्ञापन के ह्नेत्र में हाथ आजमाने के बाद हेमा मालिनी ने अब गायकी की तरफ कदम बढ़ाया है. ड्रीम गर्ल सुरेश वाडकर के साथ अपने हुनर को पेश करेंगी. वे आदि शंकर की सौंदर्य लहरी के संस्कृत श्लोकों को वाडकर के साथ मिलकर अपने सुरों से सजाएंगी. इसे कहते हैं, हर फन में माहिर सुपरस्टार अदाकारा.
ब्यूटी मंत्र
फिटनेस की दीवानी
बांग्ला ब्यूटी बिपाशा बसु ने अपने फिटनेस मंत्र को शेयर कर लिया है. वे प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने की बजाए संतुलित आहार लेना पसंद करती हैं. वे कहती हैं, ''मुझे'' मेरा खाना बहुत ही पसंद है और जरूरी पोषण मैं खाने से ही हासिल कर लेती हूं. जैसे हरी सब्जियां, पालक, चिकन सूप, ग्रिल्ड मशरूम्स, मछली और अंडे लेती हूं. एक ग्लास व्हीट ग्रास और सेब से मेरे दिन की शुरुआत होती है. जब भी मेरा मीठा खाने का मन होता है तो मैं सेब खाना पसंद करती हूं. मुझे खाने के बाद मीठा बहुत पसंद है लेकिन फिलहाल मैं एक महीने तक मीठा नहीं खा रही. '' अब आप क्या अपनाएंगी इसमें से?
बिग ब्रेक
धरती पर नहीं अब पांव
तनु वेड्स मनु में कंगना रनोट की सहेली के किरदार में नजर आईं स्वरा भास्कर याद हैं आपको. वही, स्वरा अब धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. वे औरंगजेब और रांझणा में नजर आएंगी. उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर माधोलाल कीप वॉकिंग से शुरू किया था लेकिन पहचान तनु वेड्स मनु से मिली थी. इनके अलावा वे एक कॉमेडी और एक हॉरर फिल्म में भी काम कर रही हैं. इसे कहते हैं, ईश्वर देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है.
दक्षिण का पटाखा
इंग्लिश विंग्लिश की ऐक्टर प्रिया आनंद एति नीचल की सफलता के बाद से सातवें आसमान पर हैं. उन्होंने तमिल ऐक्टर सूर्या के साथ डायरेक्टर गौतम मेनन की फिल्म साइन की है.
अनोखा गिफ्ट
शॉर्टकट रोमियो की शूटिंग के दौरान पूजा गुप्ता के साथ मजेदार वाकया हुआ. वे केन्या के मसाई मारा में शूटिंग कर रही थी तो वहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने पारंपरिक गहने गिफ्ट किए. पूजा ने उनके गहनों का इस्तेमाल फिल्म में कर लिया. है न समझदार.
घायलवीर
जरा संभाल के
बॉलीवुड पर इन दिनों ऐक्शन का ऐसा खुमार चढ़ा है कि रोज किसी न किसी ऐक्टर के घायल होने की खबर आ ही जाती है. रैंबो राजकुमार के सेट पर आग के सीन में शाहिद कपूर के घायल होने की खबर आई है तो गोरी तेरे प्यार में के सेट पर करीना कपूर खुद को चोटिल कर बैठीं. उनसे बॉडी डबल प्रयोग करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने खुद स्टंट करने की ठानी थी. पिस्तौल की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार भी खुद को दर्द दे बैठे. उधर, सुभाष घई की फिल्म कांची के सेट पर फिल्म की हीरोइन मिष्ठी भी ऐक्शन करने के चक्कर में चोट खा बैठीं.
दरियादिल सुपरस्टार
सलमान कर रहे सूखा पीडि़तों की मदद तो संजय ने रोगियों की ली सुध
संजय दत्त ने अपनी बहन नम्रता और प्रिया दत्त के साथ नरगिस दत्त मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर मोबाइल मैमोग्राफी यूनिट एक एनजीओ को भेंट की. उधर, सलमान खान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में 2,500 वाटर टैंकर पीडि़तों की मदद के लिए भेजे हैं. वे और भी कई तरह से सूखा पीडि़तों की मदद करने में लगे Þए हैं जबकि अजय देवगन की सास तनुजा लोनावला और खंडाला में लाइफ की क्वालिटी और सुख-सुविधाओं के प्रति जागरुकता लाने का काम कर रही हैं. अजय और काजोल का साथ तो रहेगा ही.
नया शो
ग्रैंड मास्टर
मिथुन चक्रवर्ती पहली बार बांग्ला में बिग बॉस लेकर आ रहे हैं. यह जून में आएगा. पूरी उम्मीद है कि इसमें जमकर ड्रामेबाजी होगी.
हफ्ता अच्छा बीता
संजय गुप्ता
ऐक्टर जॉन अब्राहम ने शूटआउट ऐट वडाला के अपने डायरेक्टर संजय गुप्ता को यामहा की वी मैक्स बाइक गिफ्ट की है. संजय गुप्ता को मिली इस बाइक की कीमत लगभग 26 लाख रु. है.
''एमएमएस स्कैंडल से मेरा कोई लेना-देना नहीं''
बातचीत
रसलान मुमताज
एमएमएस स्कैंडल की वजह से सुर्खियों में रहे रसलान मुमताज की अगली फिल्म आइ डोंट लव यू भी इसी विषय पर है. उनसे बातचीत के मुख्य अंश:
फिल्म 2004 के एमएमएस स्कैंडल पर है?
यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें दो कॉलेज स्टुडेंट्स के एमएमएस लीक होने की कहानी है. फिल्म में हमने इन्हीं दोनों की परेशानी को पेश करने की कोशिश की है.
आपका नाम भी तो एमएमएस स्कैंडल में आ चुका है?
नाम आया, लेकिन उससे कोई लेना-देना नहीं था. मेरा इतना ही कनेक्शन है कि इसमें मेरी एक दोस्त (साशा आगा) है. यह फिल्म इत्तेफाक है.
आपकी पूर्व गर्ल फ्रेड साशा आगा की औरंगजेब और आइ डोंट लव यू एक दिन रिलीज हो रही हैं, इसे किस तरह देखते हैं?
साशा मेरी अच्छी दोस्त हैं. औरंगजेब उनकी पहली फिल्म है. मैं उनकी फिल्म देखने जाऊंगा. अपने दोस्तों को भी बोलूंगा कि वे भी जाएं. एक दोस्त, दूसरे दोस्त के लिए यही कर सकता है.
इंडस्ट्री में कौन आपकी टक्कर में है?
मैं किसी को अपने कंपीटीटर के तौर पर नहीं देखता, सब अलग तरह का काम कर रहे हैं.
कमाल का लाल
बिहार के भोजपुर के सत्यम कुमार ने वह कर दिखाया है जिसे करने के लिए बड़े-बड़े तरसते हैं. उन्होंने 13 साल की उम्र में आइआइटी-जेईई की प्रीलिमनरी परीक्षा पास कर ली है. पिछले साल अच्छा रैंक नहीं मिलने की वजह से वे इस बार दोबारा परीक्षा में बैठे थे. उन्होंने साल भर पहले ही 12वीं पास की है.
हफ्ता खराब बीता
राम चरण तेजा के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. उनके बॉडीगार्ड पर दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को पीटने का आरोप है. वजह: उन्होंने उनकी एस्टन मार्टिन को ओवरटेक करने की कोशिश की थी.