इस साल की बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ का पोस्टर हुआ जारी.
शर्लिन चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ का एक पोस्टर.
आगामी फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ के एक पोस्टर में मादक अंदाज में शर्लिन चोपड़ा.
हिन्दी सिनेमा के 100 साल को समर्पित है शर्लिन चोपड़ा की फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ का पोस्टर.
ट्विटर क्वीन शर्लिन चोपड़ा की फिल्म कामसूत्र 3D में वापसी हो गई है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शर्लिन को रुपेश पॉल की फिल्म कामसूत्र 3D से निकाल दिया गया है.
र्खियों में कैसे रहा जाता है, यह शर्लिन चोपड़ा को अच्छे से आता है.
सूत्रों के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा ने डायरेक्टर रुपेश पॉल से सुलह कर ली है और वो अगले महीने से राजस्थान में शूटिंग करने के लिए तैयार हो गई हैं.
हाल ही में उनकी फिल्म कामसूत्र 3डी के फोटोशूट का अनसेंसर्ड वीडियो इंटरनेट पर डाला गया.
शर्लिन ने हाल ही में घोषणा की है कि रूपेश पॉल निर्देशित फिल्म कामसूत्र में वह मुख्य किरदार में नजर आएंगी.
इस फिल्म को लेकर बेसब्री का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसको देखने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
यह पहला मौका है जब किसी भारतीय ऐक्ट्रेस ने इस तरह की बोल्डनेस का परिचय दिया है.
चौबीस घंटे में 30,000 लोगों ने इस वीडियो को देखा है.
इसे देखकर तारीफ करने वालों का आलम यह था कि कुछ ने उन्हें यंगिस्तान की जीनत अमान तक कह डाला.
कामसूत्र 3डी रूपेश पॉल की जल्द रिलीज होने वाली इंटरनेशनल फिल्म है.
कामसूत्र 3डी भारत-अमेरिकी को-प्रोडक्शन है.
बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा अब कामसूत्र के जरिए बम विस्फोट करने जा रही हैं.
इससे पहले शर्लिन ने इंटरनेशनल मैगजीन प्लेब्वॉय में न्यूड फोटो शूट करके सबको चौंका दिया था.
शर्लिन 'कामसूत्र' नामक थ्रीडी फिल्म में काम करने जा रही है.
हॉलीवुड फिल्म सैंट ड्रैकूला थ्रीडी के निर्माता रूपेश पॉल ने कहा कि शर्लिन खूबसूरती के साथ-साथ अदाकारी में भी बेमिसाल हैं.
कामसूत्र जैसी बोल्ड फिल्म में काम करने के लिए उन्हें ऐसी ही मॉडल की तलाश थी.
इस फिल्म में प्यार के रंग को बड़े ही बोल्ड अंदाज से दिखाए जाने की योजना बनाई गई है.
शर्लिन के चेहरे पर भारतीय महिला की छाप है.
गौरतलब है कि मीरा नायर की कामसूत्र की अभिनेत्री इंदिरा वर्मा और सरिता चौधरी ने इस फिल्म में बोल्ड सीन देने से जरा परहेज किया है.
वहीं शर्लिन इस मामले में बिल्कुल खुलेपन के साथ सामने आई है.