मुंबई में कॉस्मोपॉलिटन फन फीयरलेस फीमेल एंड मेल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. समारोह में बॉलीवुड और मॉडलिंग जगत की कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेने पहुंची.
कॉस्मोपॉलिटन फन फीयरलेस फीमेल एंड मेल अवॉर्ड्स का ये चौथा एडिशन था.
इस समारोह में अदाकारा दीपिका पादुकोण अलग अंदाज में ही नजर आईं
बॉलीवुड अदाकारा और मॉडल समीरा रेड्डी, बैकलेस ड्रेस अलग ही नजर आ रही थी.
मॉडल समीरा रेड्डी के इस अंदाज पर कई लोग फिदा हुए.
अंगद बेदी अपने दोस्त के साथ समारोह में पहुंचे.
वीजे सिद्धार्थ ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई.
कॉस्मोपॉलिटन फन फीयरलेस फीमेल एंड मेल अवॉर्ड्स में बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
स्टार फोटोग्राफर डब्बू रतनानी अपनी पत्नी के साथ दिखाई दिए.
मिलन लूथरिया अपनी पत्नी के साथ समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
कॉस्मोपॉलिटन फन फीयरलेस फीमेल एंड मेल अवॉर्ड्स में मलाइका अरोड़ा खान ने इस अंदाज में बिखेरे जलवे.
कॉस्मोपॉलिटन फन फीयरलेस फीमेल एंड मेल अवॉर्ड्स में समीरा रेड्डी की बैकलेस ड्रेस छाई रही.
अर्जुन रामपाल की पत्नी मॉडल मेहर रामपाल भी समारोह में मौजूद थीं.
कॉस्मोपॉलिटन फन फीयरलेस फीमेल एंड मेल अवॉर्ड्स में बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर ने भी शिरकत की.
विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए.
कॉस्मोपॉलिटन फन फीयरलेस फीमेल एंड मेल अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के किंग खान पहुंचे.
कॉस्मोपॉलिटन फन फीयरलेस फीमेल एंड मेल अवॉर्ड्स में दीपिका पादुकोण को मोस्ट स्टायलिश फीमेल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
फोर्स फिल्म में निगेटिव किरदार निभाने वाले विद्युत झामवाल भी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
डिजायनर मसाबा गुप्ता ने भी समारोह में शिरकत किया.
इस दौरान मॉडल शमा सिकंदर भी मौजूद थीं
शाहिद कपूर को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया.
'कंफेशन्स ऑफ ए सीरियल डायटर' की लेखिका कली पुरी भी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.
ऑलवेज कभी-कभी मूवी में साथ दिखे अली फजल और जोया मोरानी फिर साथ दिखे.
जेम्स फेरीरा के आउटफिट में परिनीति चोपड़ा अलग ही नजर आ रही थीं.
मॉडल से एक्टर बने साहिल श्रॉफ भी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह साथ नजर आए.
समारोह के दौरान मॉडल विद्युत जमवाल पोज देने में व्यस्त दिखे.
मॉडल से एक्टर बने रजनीश दुग्गल पर काला सूट खासा जंच रहा था.
पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स पूजा गुप्ता अपने इवनिंग गाउन में गजब ढा रही थीं.
पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स पूजा गुप्ता भी इस समारोह में शिरकत करने पहुंची.
अल्टीमेट फन फीयरलेस मेल ऑफ ऑल टाइम चुने गए बॉलीवुड के किंग खान के साथ 'कन्फेशंसन्स ऑफ ए सीरियल डायटर' की लेखिका कली पुरी.
किंग खान, मलाइका अरोड़ा खान और दीपिका पादुकोण समारोह का लुत्फ उठाते हुए.
अल्टीमेट फन फीयरलेस मेल ऑफ ऑल टाइम चुने गए बॉलीवुड के किंग खान ने समारोह में चार चांद लगा दिए.
समीरा रेड्डी हर अवार्ड समारोह में अपने अनोखे अंदाज से सबका मन जीत लेती हैं
समारोह में दिखा समीरा रेड्डी का फैशन स्टेटमेंट.
बॉलीवुड अदाकारा और मॉडल समीरा रेड्डी बैकलेस ड्रेस में अलग ही नजर आ रही थी.
समीरा रेड्डी की ड्रेस के साथ-साथ उनकी मुस्कान ने भी सबको मोहित किया.
बॉलीवुड जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने इस समारोह में हिस्सा लिया.
अर्जुन रामपाल भले ही नजर ना आए हों लेकिन उनकी पत्नी ने इस समारोह में मौजूदगी दर्ज कराई.