scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...| 2012 की फिल्‍में

किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 1/15
फिल्‍म 'थ्री इडियट्स' सुपरहिट तो हो गई, पर इसकी कहानी को लेकर विवाद कुछ कम नहीं हुए. फिल्म के अभिनेता आमिर खान ने इसके लेखन का क्रेडिट अभिजात जोशी को दिया, जबकि युवा उपन्यासकार चेतन भगत का कहना है कि कहानी पूरी तरह से उनकी किताब ‘फाइव प्वाइंट समवन’ पर आधारित है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 2/15
दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरने वाली फिल्म 'सात खून माफ' रस्किन बांड की कहानी 'सुजैनाज सेवन हसबैंड' पर आधारित है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 3/15
अभिनेत्री सोनम कपूर ने स्‍वीकार किया है कि फिल्म 'आयशा' कई किताबों पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि आप किससे शादी करते हैं, कैसे इसे बेहतर बना सकते हैं, कैसे सही इंसान की तलाश कर सकते हैं....
Advertisement
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 4/15
फिल्‍म 'ब्राइड एंड प्रीज्‍यूडिस' ऑस्‍टेन के उपन्‍यास 'Pride and Prejudice' पर आधारित है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 5/15
फिल्‍म 'देवदास' शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास 'देवदास' पर आधारित है. यह इसी नाम पर बनी तीसरी, लेकिन पहली रंगीन फिल्‍म है. इसमें शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित प्रमुख भुमिका में हैं. निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 6/15
2008 में प्रदर्शित हिन्दी फिल्म 'हैलो' के स्क्रिप्ट राइटर चेतन भगत हैं. यह फिल्‍म चेतन के ही उपन्यास 'वन नाइट एट दी कॉल सेंटर' पर आधारित है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 7/15
फिल्‍म 'मकबूल' शेक्सपियर के उपन्यास 'मैकबेथ' पर आधारित है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 8/15
फिल्‍म 'द मिस्‍ट्रेस ऑफ स्‍पाइसेस' (2005) इसी नाम के उपन्‍यास पर आधारित है. उपन्‍यास चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी ने लिखा है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 9/15
फिल्म 'द नेमसेक' झुम्पा लाहिरी के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.
Advertisement
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 10/15
फिल्‍म 'ओंकारा' शेक्सपियर के उपन्यास 'ओथेलो' पर आधारित है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 11/15
बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्‍म 'परिणीता' शरतचंद चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 12/15
शरतचंद चट्टोपाध्याय के 15 से अधिक उपन्यासों पर फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें परिणीता और देवदास  बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 13/15
फिल्‍म 'सांवरिया' के निर्माता-निर्देशक हैं संजय लीला भंसाली. फिल्‍म फ्योदोर दोस्‍तोवस्‍की के लघुकथा 'वाइट नाइट्स' पर आधारित है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 14/15
'स्लमडॉग मिलिनेयर' वर्ष 2008 में बनी फिल्म है, जिसका निर्देशन डेनी बॉयल ने सह-निर्देशक लवलीन टंडन के साथ मिलकर की. इस फिल्म की कहानी कॉमनवेल्थ पुरस्कार से सम्मानित विकास स्वरूप की किताब 'क्यू एंड ए' पर आधारित है.
किताबों के 'प्‍लॉट' पर बनी धमाकेदार फिल्‍में...|
  • 15/15
फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ब्लू अंब्रेला' रस्किन बॉंड के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement