राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने अभिषेक मनु सिंघवी के इस्तीफे पर कहा है कि यह एक गंभीर विषय है, जिसके बारे में भाजपा ने अभी तक कोई वक्तब्य नहीं दिया था. अब जबकि उन्होंने संसद की समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, इसलिए वह ऐसा करने का कारण बताएं.
केंद्र सरकार ने कहा है कि लोकपाल विधेयक पर मतभेद सिमट गए हैं और संसद में इसे दोबारा पेश करने से पहले प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है.
नार्वे की एक अदालत ने दो अनिवासी भारतीय बच्चों का संरक्षण उनके चाचा को सौंप दिया. इसके साथ ही महीनों से चला आ रहा यह बहुचर्चित विवाद समाप्त हो गया.
सीडी कांड में बुरी तरह से फंसे कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को पार्टी में उनके साथी और केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से भरपूर समर्थन मिल रहा है. सलमान खुर्शीद सिंघवी के बचाव में आ गए हैं.
राष्ट्रपति पद के लिए सभी बड़े नेता अपनी-अपनी पसंद का इजहार कर रहे हैं. लालू प्रसाद ने इस पद के लिए हामिद अंसारी का नाम सुझाया है.
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. हालांकि पार्टी नेता शाहिद सिद्दीकी ने पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को समर्थन देने की बात कही थी.
नक्सलियों की ओर से सुझाए गए तीन लोगों में से दो ने उनकी ओर से मध्यस्थता करने से इंकार कर दिया है. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि जब तक छत्तीसगढ़ के जिला कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन उनके बंधन में हैं वह उनकी ओर से मध्यस्थता नहीं कर सकते, वहीं जनजातीय नेता मनीष कुंजम ने राजनीतिक कारण बताए.
सचिन तेंदुलकर वह नाम है, जिसे सुनकर हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. महज इसलिए नहीं कि उनके बनाए कीर्तिमानों का बाकी दुनिया के पास कोई तोड़ नहीं है. इसलिए भी कि सचिन के नाम पर पूरे भारत की सोच में अचानक एका स्थापित हो जाता है. मंगलवार को सचिन ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया और देशभर में उनके प्रशंसकों के लिए यह एक पर्व की तरह रहा.
सत्यसाई के निधन की पहली बरसी पर मंगलवार को पुट्टापार्थी में उनके भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. भक्तों की मान्यता है कि सत्य साईं एक दिन वापस लौटेंगे औऱ उनका पुनर्जन्म होगा. सत्यसांई की बरसी के मौके पर पुट्टापार्थी के प्रशांत निलयम में मंगलवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
इंटरनेशनल रेटिंग फ़र्म S&P ने भारत का आउटलुक बदला है. एस एंड पी ने भारत के लिए आउटलुक स्थिर से नेगेटिव कर दिया है. इससे भारतीय बाजार में गिरावट दर्ज की गई.
टाट्रा ट्रक सौदे का मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा के एक और रक्षा खरीद में दलाली की खबर सामने आई है. भारत ने हाल ही में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद पर मुहर लगाई है और अब आरोप लग रहे हैं कि इस खरीद में एक मोटी रकम दलाली के तौर पर दी गई है.
अक्षय तृतीया के मौके पर जबरदस्त बिकवाली के चलते सोना चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. सोने को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, लेकिन यह लगातार आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है.
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि बोफोर्स के बारे में आरोपों ने मेरे जीवन पर असर डाला. ताजा खुलासे के मद्देनजर जया बच्चन ने कहा कि जो सच्चाई थी, सबके सामने आ गई. जया बच्चन ने कहा कि जो बातें अब सामने आई हैं, इतना तो हम बरसों से जानते थे.
एक ताजा खुलासे के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बोफोर्स घोटाले के आरोपी ओतावियो क्वात्रोक्की पर शिकंजा कसने के लिए कोई ज़हमत नहीं उठाई थी. इस खुलासे से कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है.
हाल ही में 39 वर्ष के हुए सचिन तेंदुलकर अब सांसद बन जाएंगे. सरकार ने उन्हें, बीते जमाने की प्रख्यात अभिनेत्री रेखा और उद्योगपति अनु आगा के साथ राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है.
जहां एक तरफ सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत करने के लिए खुशी की लहर है. वहीं सवाल यह भी उठ रहे हैं कि कहीं उनका राजनीतिक इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है.
अमेरिका ने घोषणा की है कि उसने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपनी वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं किया है. वर्ष 2002 के गुजरात दंगों में कथित भूमिका के कारण अमेरिका ने मोदी को मार्च 2005 में वीजा देने से इनकार कर दिया था.
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने 11 साल पुराने रिश्वत केस में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को दोषी करार दिया.
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फिल्म अभिनेत्री रेखा को राज्य सभा के लिए मनोनीत कर केंद्र सरकार ने ध्यान भटकाने की कोशिश की है. शनिवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि सचिन को भारत रत्न न देना एक राजनीति और राज्य सभा भेजना भी एक राजनीति है.
महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए एक और बुरी खबर है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि दुनिया भर में तेल की बढ़ती कीमतों के चलते भारत में भी तेल के दामों को बाजार के मुताबिक करना जरूरी हो गया है. यानी आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संक्षिप्त दौरे पर शनिवार को कर्नाटक पहुंचीं और सूखा प्रभावित ग्रामीणों से मिलीं. 104 वर्षीय एक धार्मिक नेता के जन्मदिन समारोह में शामिल हुईं तथा उन्होंने राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.