बीजेडी विधायक झीना हिकाका की रिहाई की खातिर उड़ीसा सरकार द्वारा वार्ता के लिए आमंत्रित किए जाने के तीन दिन बाद माओवादी समर्थित चासी मुलिया आदिवासी संघ ने सोमवार को कहा कि अगर उसकी कुछ शर्तें मान ली जाएं तो वह बातचीत में भाग लेने के लिए तैयार है. उधर विधायक झीना हिकाका की सेहत बेहद खराब बतायी जा रही है.
एक बार फिर टीम अन्ना ने लोकायुक्त बिल को लेकर हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल ने इस बिल को बेहद ही कमजोर करार दिया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर केंद्र की कांग्रेस सरकार की राह पर चलने का आरोप लगाया.
28 साल बाद दोबारा 2011 में वर्ल्ड कप जीतने का एक साल पूरा हो गया है. विश्व कप जीतने की पहली सालगिरह पर टीम इंडिया ही नहीं देशभर में क्रिकेट प्रशंसकों ने उस यादगार क्षण को फिर से याद किया.
28 साल बाद दोबारा 2011 में वर्ल्ड कप जीतने का एक साल पूरा हो गया है. विश्व कप जीतने की पहली सालगिरह पर युवराज सिंह ने खुशी से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा कि वह इतिहास का महानतम क्षण था.
आईपीएल उद्घाटन में ग्लैमर के तड़के ने नई उंचाइयों को छुआ जब बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की अगुआई में कई सितारों ने वाईएमसीए कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन में अपना जलवा बिखेरा और अपनी प्रस्तुति से सबको झूमने को मजबूर कर दिया. इसी साल पेट के दो आपरेशन के बाद वापसी कर रहे अमिताभ ने कार्यक्रम की शुरूआत ‘अगर मैं दोबारा जन्म लेता’ कविता के साथ की जिसे जाने माने गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है.
भारत के सबसे बड़े दुश्मनों में शुमार आतंकवादी पर अमेरिका ने भी इनाम जारी कर दिया है. 26/11 हमले के आरोपी हाफिज मोहम्मद सईद पर अमेरिका ने 51 करोड़ के इनाम की घोषणा की है. वहीं भारत ने इस फैसले का स्वागत किया है.
टी-20 लीग के पांचवें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर 8 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली. चेन्नई के 112 रन के स्कोर को मुंबई ने 19 गेंद शेष रहते पार कर लिया.
पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने अमेरिका को ललकारते हुए कहा कि वह ऐबटाबाद की तर्ज पर उसके खिलाफ कार्रवाई करके दिखाए. अमेरिका ने बीते साल ऐबटाबाद में अलकायदा सरगगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.
महाराष्ट्र के शहरी विकास विभाग के पूर्व प्रधान सचिव रामानंद तिवारी और बीएमसी के पूर्व प्रमुख जयराज फाटक को आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में कथित भूमिका के चलते एक विशेष अदालत ने 12 अप्रैल तक की सीबीआई की रिमांड में भेज दिया.
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने सशस्त्र बलों द्वारा विद्रोह की कोशिश की आशंका को ‘एकदम बेबुनियाद’ करार देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वह लोकतंत्र को कमजोर करने वाला कोई काम नहीं करेंगे.
सरकार द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह को अगला सेना प्रमुख नियुक्त करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिका दायर करने वालों में सेना के कई पूर्व अधिकारी और ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हैं.
सेना के मूवमेंट पर पहली बार बोले आर्मी चीफ. जनरल वी के सिंह ने कहा कि अखबार की खबरें Absolute Stupid. सेना के दिल्ली कूच की खबर पर संडे गार्जियन अखबार का दावा है कि सनसनीखेज खबर के पीछे यूपीए सरकार के मंत्री का हाथ.
मुख्तार अब्बास नकवी ने साधा टीम अन्ना पर निशाना. उन्होंने कहा कि अन्ना ठीक, पर टीम में मौजूद लोग गलत.
भोपाल में किरण बेदी ने लॉंच किया अन्ना कार्ड. 25 रूपये के कार्ड में साल भर मिलेगी आंदोलन की जानकारी. किऱण बेदी ने साधा सुषमा स्वराज पर निशाना, कहा संसद के अंदर क्यों बदल जाते हैं स्वर?
सांसदों के खिलाफ अपनी बात पर अब भी कायम हैं अरविंद केजरीवाल. उन्होंने कहा कि ससंद में बुलाया गया तो रखूंगा अपना पक्ष.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की भारत यात्रा के दो दिनों पहले विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि हाफिज सईद के मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में शामिल होने के पर्याप्त सबूत पाकिस्तान को दिए जा चुके हैं.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में चुनावी हार के करीब एक माह बाद हारे हुए सिपाहियों को बुलाकर पूछा कि आखिर क्यों हारे? जब नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी तो राहुल बोले, अब समझ आई राजनीति. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से नई टीम बनाने के संकेत दिए.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की राज्य इकाई ने कहा कि वह अखिलेश सरकार की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखेगी.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश बीजेपी की ओर से दिए गए एक विज्ञापन में भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दिखाया गया है. विज्ञापन में उन्हें यह कहते बताया गया है कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए अब युद्ध ही एकमात्र रास्ता है.
शाही इमाम बुखारी पर आजम खान का पलटवार, बोले भाई के लिए मांग रहे थे टिकट, नहीं मिला तो हो रहे नाराज. इमाम बुखारी ने लिखी थी मुलायम सिंह को चिट्ठी, राज्यसभा में मुसलमानों को तवज्जो ना देने का लगाया था आरोप.
नक्सलियों के आगे फिर झुकी ओड़िशा सरकार, मुख्यमंत्री का बयान- औऱ कैदियों को छोड़ने पर हो रहा है विचार.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वे पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ हुई बातचीत से संतुष्ट हैं. दूसरी ओर जरदारी ने कहा कि मनमोहन के साथ उनकी वार्ता सकारात्मक रही. दिल्ली आने के बाद इन दोनों नेताओं ने अकेले में बातचीत की.
जरदारी के जयपुर रवाना होने के बाद भारत के विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि पाकिस्तान से आगे भी बातचीत जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने आसिफ अली जरदारी से हाफिज सईद का भी मुद्दा उठाया. दूसरी ओर जरदारी ने मनमोहन के सामने कश्मीर का मसला उठाया.