'लीलावती सेव गर्ल चाइल्ड' शो में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने डिजाइनों को पेश किया. शो में बॉलीवुड के कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
रैंप पर अपने जलवे बिखेरती हुईं बॉलीवुड अदाकारा नेहा धूपिया.
मनीष मल्होत्रा के शो में रैंप पर चलती हुईं मारिया गोरियाती.
हाल ही में फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' ने नजर आने वाली दीपानिता शर्मा ने भी रैंप पर अपने जलवे बिखेरे.
इंडियन आइडल शो की एंकर रह चुकीं मिनी माथुर ने भी रैंप पर वाक किया.
सफेद रंग के सलवार कमीज में मंदिरा बेदी ने भी बिखेरे अपने जलवे.
बीते जमाने की हिट अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी भी मनीष मल्होत्रा के शो में हिस्सा लेने पहुंचीं.
रैंप पर जलवे बिखेरती हुईं श्रेया शरण.
मॉडलिंग से ताल्लुकात रखने वाली श्रेया ने शो में चार चांद लगा दिए.
सुषमिता सेन अकसर ही कई फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप पर उतरती हैं.
मनीष मल्होत्रा के शो का लुत्फ उठाने पहुंचीं शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर.
ब्लैक इज ब्यूटीफूल. मंदिरा बेदी को देखकर आप भी यही कहेंगे.
शो से पहले कैमरे के लिए पोज करती हुईं श्रेया शरण.
बॉलीवुड अदाकारा काजोल मनीष मल्होत्रा के शो में हिस्सा लेने पहुंचीं.
मनीष मल्होत्रा के शो में हिस्सा लेने पहुंचे लिएंडर पेस और रिया पिल्लई.
रैंप पर नजर आया शायना एनसी का एक अलग रूप.
मनीष मल्होत्रा के इस शो खासियत थी भारतीय परिधान.
लीलावती सेव गर्ल चाइल्ड शो के लिए कई नामी हस्तियों ने रैंप पर वाक किया.
रैंप पर अपनी मुस्कान न रोक सकीं अनु रंजन.
बॉलीवुड ही नहीं टीवी जगत के कई सितारों ने भी इस शो में हिस्सा लिया.
रैंप पर अपनी अदाओं का दीदार करती हुईं दीपशिखा.
महिला आधारित सीरियलों की सुपर स्टार पल्लवी जोशी भी रैंप पर नजर आईं.
रैंप पर अपनी बेटी के साथ चलती हुईं मानसी जोशी रॉय.
शो का लुत्फ उठा रहे दर्शकों का अभिवादन करती हुईं मशहूर गायिका अलका यागनिक.
रैंप पर अपने जलवे बिखेरतीं हुईं फराह अली खान और जरीन खान.
तेजस्विनी कोल्हापुरी के साथ रैंप पर चलती हुईं पद्मिनी कोल्हापुरी.
मनीष मल्होत्रा के शो में छाया पूनम ढिल्लो का जादू.
इस शो के आखिरी क्षणों में सुषमिता सेन ने बांधा सामा. अन्य मॉडलों के साथ रैंप पर सुषमिता.
शो के मकसद को ध्यान में रखते हुए सुषमिता सेन रैंप पर अपनी बेटी के साथ चलीं.
शो के आखिरी क्षणों में दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मनीष मल्होत्रा और अन्य मेहमान.
अपने-अपने जमाने की खूबसूरत अदाकाराओं के साथ मनीष मल्होत्रा.
शो से पहले लकी मोरानी के साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा.
शो में हिस्सा लेने पहुंचे मॉडल मार्क रॉबिन्सन.
मनीष मल्होत्रा के इस स्पेशल फैशन शो का लुत्फ उठाने पहुंचे समा सिकंदर और एलेक्स ओ नील.
लाल रंग के कपड़े में समा सिकंदर की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
कैमरे लिए पोज करती हुईँ तेजस्विनी कोल्हापुरी.
अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरियाती भी शो में हिस्सा लेने पहुंचीं.
मौके को ध्यान रखते हुए मिनी माथुर ने दिया भारतीय परिधान को तवज्जो.
खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती. पद्मिनी कोल्हापुरी को देखकर आप भी यही कहेंगे.
ढलती उम्र के साथ और निखरती जा रही है मंदिरा बेदी की खूबसूरती.
अपने बच्चों के साथ शो में हिस्सा लेने पहुंची शायना एनसी.
कैमरे के लिए पोज करती हुई दीपानिता शर्मा.
मॉडलिंग से अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करने वाली नेहा धूपिया की हर अदा निराली है.
अब घर परिवार को ज्यादा समय देती हैं पल्लवी जोशी.
अच्छे मकसद के लिेए आयोजित किए गए इस शो के दौरान सुषमिता सेन के चेहरे पर खूशी देखने योग्य थी.
रैंप पर अपने जलवे बिखेरती हुईं नेहा धूपिया.
शो में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों का दीदार करती हुईं एक मेहमान.
श्रेया शरण इन दिनों दक्षिण की फिल्मों में ज्यादा नजर आती हैं.