रितिक रोशन और सुजैन खान
रितिक रोशन और सुजैन खान ने अपने 17 साल के रिलेशनशिप और 13 साल तक चली शादी को दिसंबर 2013 में तोड़ दिया. सुजैन खान संजय खान की बेटी हैं. चार महीने पहले दोनों में ब्रेकअप की खबर आई थी, लेकिन इस पर दोनों परिवारों ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. सुजैन तब अपने पिता के घर चली गई थीं और फिर वह घर भी छोड़कर एक किराए के मकान में रहने लगी थीं. हकीकत क्या है, कह नहीं सकते, लेकिन बताया जाता है कि सुजैन अपनी सास से खुश नहीं थी और चाहती थी कि रितिक और बच्चे अलग रहें. रितिक ने इससे इनकार कर दिया तो सुजैन ने अलग हो जाना ही बेहतर समझा.
रितिक ने हाल ही में कहा कि अलग होने का फैसला सुजैन का था. रितिक ने ये भी कहा कि सुजैन उनका प्यार हैं और वे उन्हीं से प्यार करते रहेंगे.
अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह
'बैंड बाजा बारात' फिल्म में एक साथ काम करने वाले रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा का अफेयर कई दिनों तक चर्चा में रहा. हालांकि इन्होंने कभी नहीं स्वीकारा कि ये डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन चर्चे आम थे. इन दोनों ने बाद में 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' मूवी में भी साथ-साथ काम किया. इसके बाद दोनों की राहें अलग हो गईं. एक अवॉर्ड समारोह में रणवीर सिंह ने ये भी कहा था कि वे अनुष्का को मिस कर रहे हैं.
कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप
अप्रैल 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन ने शादी की थी. इससे पहले लगभग दो साल दोनों में अफेयर चलता रहा. शुरुआत हुई थी 2009 में आई मूवी 'देव डी' से. इस मूवी में कल्कि ने भी एक भूमिका निभाई थी. शादी के तकरीबन दो साल बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई. वजहें चाहें कुछ भी रही हों, पर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ने कहा था कि वे तलाक नहीं ले रहे, बल्कि अलग हो रहे हैं.
रणदीप हुड्डा और नीतू चंद्रा
नीतू चंद्रा ने जनवरी 2013 में कहा था वे रणदीप हुड्डा के साथ शादी करने की योजना बना रही हैं. दोनों के बीच 2010 से ही प्यार की खिचड़ी पक रही थी. शादी के फैसले के बाद दोनों के बीच पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने अलग-अलग राह पकड़ लेना सही समझा. रणदीप हुड्डा ने कहा कि वे अपने काम में व्यस्त हैं और उनके पास कई सारी फिल्में हैं. उधर, नीतू चंद्रा भी अपनी मूवीज में बिजी हो गईं.
अयूब खान और डिजाइनर निहारिका खान
अयूब खान और निहारिका भसीन ने 10 साल से भी ज्यादा समय तक शादी निभाई. लेकिन अप्रैल 2013 में खबर आई कि दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं. पता चला कि निहारिका ने अपने दोस्त अमित साध (काई पो चे फेम) के साथ 'दोस्ती' कर ली है. निहारिका और अयूब खान के बच्चे निहारिका के साथ ही रह रहे हैं. वहीं अयूब खान को भी नया साथी मिल गया है. वे भी कई पार्टियों में अपनी नई दोस्त के साथ देखे गए हैं. दोनों के कॉमन दोस्त एक शख्स ने बताया कि दोनों ने राहें बेशक अलग कर ली हैं, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त बने रहेंगे.
कोंकणा सेन और रणवीर शोरी
रणवीर शोरी और कोंकणा सेन ने 3 सितंबर 2010 को शादी रचाई थी. दो साल बाद दोनों के रिश्ते वैसे नहीं रहे, जैसे शुरुआत में थे. बाद में खबरें आने लगीं कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं. लेकिन इस सबके बावजूद नवंबर 2013 में ही रणवीर शोरी ने कहा था कि वे तलाक नहीं ले रहे हैं. हर कपल में मतभेद होते हैं. हम तलाक लेने नहीं जा रहे.
दोनों में तलाक होता है या नहीं, ये तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन अभी तक दोनों के एक साथ खुशी-खुशी रहने की खबर भी नहीं आई है.
जैक्लीन और साजिद खान
तब 'हाउसफुल 2' बन रही थी. साजिद खान और जैक्लीन फर्नांडिस एक दूसरे के नजदीक आ रहे थे. फिर दोनों में प्यार हो गया. लगभग दो साल तक सब ठीक-ठाक चला, लेकिन इसके बाद किसी की नजर लग गई. इसके बाद भी दोनों के म्यूचुअल दोस्तों ने कई बार दोनों की बिगड़ती बात को बिगड़ने से बचा लिया. एक साल इसी तरह गाड़ी चली, लेकिन इस रिश्ते को ज्यादा दूर तक ले जाना दोनों के वश में नहीं था.
मई 2013 में पता चला कि दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. हालांकि इससे पहले भी दोनों ने कभी खुलकर ये स्वीकार नहीं किया था कि दोनों किसी भी तरह के रिलेशन में हैं. हां, एक डायलॉग जरूर कहा जाता रहा कि वो तो मेरे अच्छे मित्र हैं.
मिलिंद सोमन और शहाना गोस्वामी
मिलिंद सोमन और शहाना गोस्वामी की जोड़ी 6 साल तक अपना रिश्ता निभाती रही. जब बारी आई इस रिश्ते को कोई नाम देने की तो दोनों में मतभेद हो गए. शहाना चाहती थीं कि जल्दी से जल्दी शादी कर ली जाए, लेकिन मिलिंद सोमन अभी शादी पर कोई बात भी करना नहीं चाहते थे. बस, फिर क्या था. मॉडल से अभिनेता बने मिलिंद और 'रॉक ऑन' अभिनेत्री शहाना गोस्वामी ने यहीं पर फुलस्टॉप लगा देना बेहतर समझा. ये मई 2013 की बात है.
वैसे भी कहा जाता है कि मिलिंद सोमन के अफेयर तो कई हुए पर परवान एक भी नहीं चढ़ा. उन्होंने एक फ्रेंच अभिनेत्री माइलेन जैंपनोई से शादी की थी, लेकिन 2009 में तलाक हो गया था.