scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

Mind rocks: फरहान अख्तर की 'Guts and Glory'

Mind rocks: फरहान अख्तर की 'Guts and Glory'
  • 1/5
दिन के आखिरी सेशन की मॉडरेटर बनीं इंडिया टुडे ग्रुप की सिनर्जी ऑफीसर कली पुरी. इस सेशन के गेस्ट हैं बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट स्क्रीन प्ले, बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड जीत चुके फरहान अख्तर.
Mind rocks: फरहान अख्तर की 'Guts and Glory'
  • 2/5
फरहान अख्तर जैसे ही स्टेज पर आए बैकग्राउंड में बजने लगा मेरी लांड्री का एक बिल और थिरकने लगे फरहान. फिर वह खुद भी माइक पर यह गाना गुनगुनाने लगे. शोर कुछ सेकंड को रुका तो बोले, आई विश, मेरे बैंड का मैनेजर ये देखता और खुश हो जाता.
Mind rocks: फरहान अख्तर की 'Guts and Glory'
  • 3/5
कली पहला सवाल पूछते ही ठिठक गईं. शोर सुरीला बढ़ता ही जा रहा था समंदर की तरह. फरहान बोले, ऐसा लग रहा है कि एक टब में बैठा हूं और धुड़ूम धुड़ूम बुलबुले आकर लग रहे हैं. फिर फरहान को ही बोलना पड़ा. मेरे पास कहने को भी बहुत कुछ है. आप यूं देखते रहेंगे मुझे. यहां की एनर्जी शानदार है. मैं हर साल माइंड रॉक्स आऊंगा.
Advertisement
Mind rocks: फरहान अख्तर की 'Guts and Glory'
  • 4/5
भाग मिल्खा भाग के एक्सपीरियंस के बारे में फरहान अख्तर ने कहा, मेरे लिए इस फिल्म को करना एक नई लकीर खींचने की तरह था. सब सवाल पूछ रहे थे. फरहान कैसे करेगा. एथलीट का रोल, सरदार कैसे बनेगा... ये आपके लिए एक चुनौती गढ़ने का काम करता है. आप पर है, आप इसे निगेटिव सेंस में लें या चुनौती की तरह, मौके की तरह लें. किसी भी चीज को करने लायक हैं आप, ये उसे मेहनत से हासिल करके ही साबित किया जा सकता है.
Mind rocks: फरहान अख्तर की 'Guts and Glory'
  • 5/5
आखिरी में हुआ कदमों का कमाल, सबने किया हवन करेंगे पर डांस. फिर जाते जाते फरहान ने गाया रॉक ऑन गाना...
Advertisement
Advertisement