साल 2015 चंद हफ्तों बाद अलविदा कह जाएगा लेकिन इस साल रिलीज हुई कुछ शानदार महिला प्रधान फिल्में कई सालों तक हमारे जेह्न में
रहेंगी. देश विदेश में नाम कमाने वाली इन फिल्मों ने बॉलीवुड में ना केवल मेल हीरो के वर्चस्व को हिला दिया बल्कि दर्शकों के दिलों दिमाग में भी फीमेल
एक्टर्स के महज शोपीस होने की सोच को बदला है.
अनुष्का शर्मा (NH10 )
खुद के प्रोडक्शन में एक्टर अनुष्का शर्मा ने जमीनी हकीकत पर आधारित फिल्म 'NH10' बनाई और नील भूपलम के साथ अहम किरदार निभाया. दर्शकों
के साथ-साथ क्रिटिक ने भी इस फिल्म को काफी सराहा. अनुष्का ने 'मीरा' का किरदार बखूब निभाया.
दीपिका पादुकोण (पीकू)
पिछले साल सुपर हिट फिल्मों की हैट्रिक मारकर इस साल भी दीपिका ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. दीपिका पादुकोण ने एक बेटी 'पीकू' के रूप
में पूरा घर संभाला और दर्शकों ने अपने परिवार के साथ इस फिल्म को सराहा. अमिताभ बच्चन और इरफान खान जैसे दिग्गज एक्टर्स के बीच भी
दीपिका का किरदार निखर कर सामने आया.
ऋचा चड्ढा (मसान)
कई सारे फिल्म फेस्टिवल्स से होती हुई फिल्म 'मसान' आखिरकार भारत में रिलीज की गई और दर्शकों ने ऋचा चड्ढा के
किरदार को जमकर सराहा. ऋचा ने अपने टैलेंट के जरिए इस फिल्म के साथ दर्शकों को सोचने पर विवश किया.
कंगना रनोट (तनु वेड्स मनु रिटर्न्स)
नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी इस साल एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि आखिरकार क्यों उन्हें उम्दा एक्ट्रेस कहा जाता है. फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में दोहरे अवतार में कंगना ने अपने एक्टिंग के दम पर दर्शकों का
मनोरंजन तो किया ही साथ ही अपने दो अलग-अलग किरदारों में शानदार अदायगी से पूरी इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया.
कल्कि कोचलिन (मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ)
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपनी फिल्म 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' के साथ एक बेहतरीन मैसेज दिया और
उनकी इस फिल्म को काफी सराहना मिली.
एंग्री इंडियन गॉडेसेस
हाल ही में 7 महिलाओं की कहानी 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' भी रिलीज की गई, जिसमें समाज के अलग-अलग तबके की 7
महिलाओं की जिंदगी की कहानी बयां की गई और कई अहम मुद्दों की तरफ प्रकाश डाला गया, फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है.