अगर आपको लगता है कि महाकुंभ बस साधू-संन्यासियों के लिए है तो आप गलत समझते हैं. ग्लैमर जगत से भी दिग्गज हस्तियां महाकुंभ में पहुंची. इसके अलावा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के भी सितारे महाकुंभ के दौरान प्रयाग आने की इच्छा जता चुके हैं.
पूनम पांडे अपनी आने वाली फिल्म 'नशा' की सफलता की प्रार्थना करने के लिए प्रयाग पहुंची.
बॉलीवुड जगत से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सबसे पहले इस बार महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने पहुंची. शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ आईं और तीन डुबकियां लगाई.
कॉमेडियन राजपाल यादव को भी गंगा के किनारे पूजा-पाठ करते देखा गया है.
ऐसी खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ महाकुंभ के दौरान डुबकी लगाने प्रयाग पहुंचेंगे.
हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गीर के भी महाकुंभ के दौरान प्रयाग आने की खबरें आई हैं.
जेटा जोन्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो महाकुंभ देखने भारत जाना चाहती हैं.
अपनी महाकुंभ यात्रा की ये तस्वीरें पूनम पांडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाली है.
महाकुंभ मेला हर 12 साल बाद आता है. ऐसे में पूनम पांडे यहां आने का अवसर गंवाना नहीं चाहती थी.
अभी तक अपनी बोल्ड छवि के कारण सुर्खियों में रहने के कारण पूनम अपने फिल्म को हिट कराने के लिए हर फंडा अपना रही है.
महाकुंभ में पूनम ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी भी लगाई.
पूनम पांडे को सुर्खियां बटोरने में तो महारथ हासिल है. इस बार वो अपनी फिल्म नशा को लेकर चर्चा में हैं.
बताया जा रहा है कि पूनम पांडे ने अपनी आने वाली फिल्म नशा के लिए करीब छह किलो वजन बढ़ाया है.
मॉडल से अभिनेत्री बनीं पूनम उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने 2011
में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का विवादस्पद
बयान दिया था.
एसी भी खबरें आई थीं कि पूनम पांडे ने अपनी फिल्म नशा के लिए एक पार्टी की शूटिंग करने के लिए खुद को शराब के नशे में डुबो दिया.