फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के 50वें जन्मदिन पर उनके फिल्म निर्माता पति बोनी कपूर ने शानदार दावत दी, जिसमें फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
श्रीदेवी 13 अगस्त को 50 की हो गईं. फिल्म में श्रीदेवी के काम को काफी सराहा गया है. उन्होंने 'सदमा', 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'जुदाई' जैसी सफल फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.
फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के 50वें जन्मदिन पर कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
शनिवार रात हुई जन्मदिन पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां श्रीदेवी को बधाई देने पहुंची.
बधाई देने वालों में अदनान सामी भी शामिल थे.
श्री देवी के जन्मदिन पार्टी में क्रिकेटर युवराज सिंह भी दिखे
जन्मदिन पार्टी में विनोद खन्ना भी मौजूद थे.
बधाई देने वालों में संगीतकार अनु मलिक शामिल थे.
'लम्हे' में श्री के साथ काम कर चुके अनुपम खेर और अनिल कपूर भी उन्हें बधाई देने पहुंचे.
बोनी कपूर से शादी करने के बाद 1996 से श्रीदेवी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी.
बधाई देने वालों में चंकी पांडे भी मौजूद थे.
पार्टी में ईशा अपने पति भरत तख्तानी के साथ नजर आईं.
जन्मदिन पार्टी में रितेश और जेनेलिया भी श्रीदेवी को बधाई देने पहुंचे.
फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के 50वें जन्मदिन पर हुई शानदार दावत में गिरीश तौरानी भी शामिल हुए
पार्टी में ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी भी नजर आईं.
फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के 50वें जन्मदिन पर हुई शानदार दावत में हुमा कुरैशी ने भी हिस्सा लिया.
पार्टी में अपने पति जय मेहता के साथ जूही चावला भी दिखीं.
पार्टी में महेश भूपति के साथ लारा भी पहुंची थी.
बधाई देने वालों में निर्देशक मधुर भंडारकर भी थे.
इस मौके पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आए.
श्रीदेवी को बधाई देने राकेश रोशन भी पार्टी में पहुंचे.
श्रीदेवी के साथ 'नगीना' और 'चांदनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके ऋषि कपूर पार्टी में पहुंचे.
पार्टी में श्रीदेवी के देवर संजय कपूर पार्टी में मौजूद थे.
श्रीदेवी की पार्टी में कई मेहमान मौजूद थे.
श्रीदेवी को बधाई देने सोहेल खान भी पार्टी में पहुंचे.
हवाहवाई श्री देवी के जन्मदिन की पार्टी में सुष्मिता सेन भी दिखीं.
इस मौके पर राहुल महाजन भी नजर आए.
श्री देवी के जन्मदिन पार्टी में सतीश कौशिक भी दिखे
श्री देवी के जन्मदिन पार्टी में सोनल चौहान भी दिखी.