scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं

देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 1/18

देश के तीन जगहों में मंगलवार को आग की घटनाएं घटी. कर्नाटक के गुलबर्गा स्‍टेशन में खड़ी ट्रेन, ओखला के फायर सब स्‍टेशन और पटना की बस में आग लग गई.

देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 2/18
कर्नाटक के गुलबर्गा स्‍टेशन पर मंगलवार दोपहर एक ट्रेन में आग लग गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हैं.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 3/18
हैदराबाद से सोलापुर जा रही फलकनुमा एक्‍सप्रेस जब कर्नाटक के गुलबर्गा स्‍टेशन पर पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई.
Advertisement
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 4/18
पूरी ट्रेन बुरी तरह से आग की चपेट में आ गई थी. घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में ले जाया गया.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 5/18

इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई.

देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 6/18
दोपहर लगभग डेढ़ बजे आग लगी, उस समय ट्रेन गुलबर्ग स्‍टेशन पर आकर रूकी थी.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 7/18
सात घायलों में एक बच्‍चा और एक महिला भी शामिल थे, ऐसा बताया जा रहा है जब हाइसा हुआ उस समय 15 यात्री गाड़ी में थे.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 8/18
पुलिस ने कहा कि ट्रेन में सवार यात्रियों में कुछ लोग नवरात्री के दौरान आयोजित होने वाले भवानी त्योहार में हिस्सा लेने महाराष्ट्र के तुलजापुर जा रहे थे.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 9/18
ओखला पावर स्टेशन में मंगलवार दोपहर बाद आग लग गई है, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
Advertisement
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 10/18
पावर स्टेशन में लगी आग भयावह रुप ले लिया, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 11/18
भयावह आग के कारण आसपास के इलाकों की बिजली काट दी गई.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 12/18
आग के चलते दक्षिणी दिल्‍ली की बिजली काट दी गई थी.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 13/18
आग तेजी से फैलती जा रही थी, वातावरण में काला धुंआ भर गया था.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 14/18

इस भीषण आग में कोई हताहत नहीं हुई.

देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 15/18
इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया जिससे कोई हताहत न हो.
Advertisement
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 16/18
आग के कारणों की जांच की जा रही है.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 17/18
इस सबस्टेशन से पूरे साउथ दिल्ली को बिजली सप्लाई होती है.
देश के तीन जगहों में आग की घटनाएं
  • 18/18
220 केवी के सबस्टेशन में आग लगी थी.
Advertisement
Advertisement