देश के तीन जगहों में मंगलवार को आग की घटनाएं घटी. कर्नाटक के गुलबर्गा स्टेशन में खड़ी ट्रेन, ओखला के फायर सब स्टेशन और पटना की बस में आग लग गई.
कर्नाटक के गुलबर्गा स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक ट्रेन में आग लग गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हैं.
हैदराबाद से सोलापुर जा रही फलकनुमा एक्सप्रेस जब कर्नाटक के गुलबर्गा स्टेशन पर पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई.
पूरी ट्रेन बुरी तरह से आग की चपेट में आ गई थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया.
इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई.
दोपहर लगभग डेढ़ बजे आग लगी, उस समय ट्रेन गुलबर्ग स्टेशन पर आकर रूकी थी.
सात घायलों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल थे, ऐसा बताया जा रहा है जब हाइसा हुआ उस समय 15 यात्री गाड़ी में थे.
पुलिस ने कहा कि ट्रेन में सवार यात्रियों में कुछ लोग नवरात्री के दौरान आयोजित होने वाले भवानी त्योहार में हिस्सा लेने महाराष्ट्र के तुलजापुर जा रहे थे.
ओखला पावर स्टेशन में मंगलवार दोपहर बाद आग लग गई है, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
पावर स्टेशन में लगी आग भयावह रुप ले लिया, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
भयावह आग के कारण आसपास के इलाकों की बिजली काट दी गई.
आग के चलते दक्षिणी दिल्ली की बिजली काट दी गई थी.
आग तेजी से फैलती जा रही थी, वातावरण में काला धुंआ भर गया था.
इस भीषण आग में कोई हताहत नहीं हुई.
इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया जिससे कोई हताहत न हो.
आग के कारणों की जांच की जा रही है.
इस सबस्टेशन से पूरे साउथ दिल्ली को बिजली सप्लाई होती है.
220 केवी के सबस्टेशन में आग लगी थी.