scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

Lights...Camera...Selfie ऐसे गुजरा फिल्म 'दिलवाले' की शूट का पहला दिन

Lights...Camera...Selfie ऐसे गुजरा फिल्म 'दिलवाले' की शूट का पहला दिन
  • 1/7
शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होगी. लेकिन जिस तरह शूटिंग का पहला दिन गुजरा उसे देख लगता है कि इस फिल्म की क्रू अभी से इसके प्रमोशन में जुट चुकी है. एक्टर्स ट्विटर पर शूट को लेकर ट्वीट कर रहे हैं तो वहीं फिल्ममेकर तस्वीरें रिलीज कर रहे हैं. तस्वीरों के जरिए देखिए कैसा रहा फिल्म 'दिलवाले' की शूट का पहला दिन...
Lights...Camera...Selfie ऐसे गुजरा फिल्म 'दिलवाले' की शूट का पहला दिन
  • 2/7
सेट की तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि शूट के पहला दिन का रोस्टर 'Men Only' थीम पर तैयार किया गया था. काजोल और कृति शैनन सेट पर नजर नहीं आईं.
Lights...Camera...Selfie ऐसे गुजरा फिल्म 'दिलवाले' की शूट का पहला दिन
  • 3/7
एक तो संजय मिश्रा की कॉमेडी टाइमिंग, ऊपर से फिल्म में उनका लुक. ये डेडली कॉम्बिनेशन वरुण धवन और जॉनी लिवर पर भारी तो नहीं पड़ेगा?
Advertisement
Lights...Camera...Selfie ऐसे गुजरा फिल्म 'दिलवाले' की शूट का पहला दिन
  • 4/7
फिल्म 'दिलवाले' में वरुण धवन शाहरुख के भाई के रोल में दिखेंगे. शूटिंग से पहले उन्होंने अपनी फीलिंग्स ट्विट भी की.
Lights...Camera...Selfie ऐसे गुजरा फिल्म 'दिलवाले' की शूट का पहला दिन
  • 5/7
कृति शैनन इस फिल्म का हिस्सा होंगी, इस बात की आधिकारिक घोषणा उन्होंने दिलचस्प तरीके से की. सीधे सीधे तो नहीं, लेकिन रोहित शेट्टी को जन्मदिन की बधाई देते हुए यह भी बता दिया कि वो उनकी फिल्म 'दिलवाले' का हिस्सा हैं.
Lights...Camera...Selfie ऐसे गुजरा फिल्म 'दिलवाले' की शूट का पहला दिन
  • 6/7
इससे पहले भी 'दिलवाले' नाम से हिन्दी फिल्म रिलीज हो चुकी है. 1994 में आई इस फिल्म की हीरो काजोल के पतिदेव अजय देवगन हैं. खबर है कि इस 'दिलवाले' में भी वो नजर आएंगे. अजय देवगन और रोहित शेट्टी की दोस्ती के चलते इसकी अटकलें लगाई जा रही हैं. खबर ये भी है कि अजय शाहरुख खान के साथ सीन में नजर आएंगे.
Lights...Camera...Selfie ऐसे गुजरा फिल्म 'दिलवाले' की शूट का पहला दिन
  • 7/7
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दिलवाले 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement