बहु-प्रतीक्षित ‘नम्मा मेट्रो’ सेवा वाणिज्यिक परिचालन के लिए तैयार है और इसका उद्घाटन भी हो गया है. इससे सूचना प्राद्योगिकी के केंद्र बन चुके इस शहर में यातायात की भीड़-भाड़ कम होगी.
गुरुवार सुबह पहली मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के मौके पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ, रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंदगौड़ा
मौजूद थे.
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ, रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंदगौड़ा ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का उद्घाटन किया.
बेंगलूर मेट्रो रेल कापरेरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) सुबह से देर शाम तक महात्मा गांघी रोड से बैयप्पनहल्ली तक के सात किलोमीटर के दायरे में सेवा प्रदान करेगी.
इस परियोजना पर अब तक 30 सौ करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. वहीं परियोजना के दूसरे और तीसरे चरण का काम चल रहा है.
बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से 150 मेट्रो कोच बनाने का ठेका बीईएमएल कंपनी को हासिल हुआ था. यह 1672.50 करोड़ रुपये मूल्य का ठेका था. 150 कोच का मूल्य करीब 1672.50 करोड़ रुपये होगा.
बैंगलोरवासियों के लिए महात्मा गांघी रोड से बैयप्पनहल्ली तक के सात किलोमीटर का सफर आरामदायक हो जाएगा.
बीएमआरसीएल सुबह से देर शाम तक महात्मा गांघी रोड से बैयप्पनहल्ली तक के सात किलोमीटर के दायरे में सेवा प्रदान करेगी.
पहले फेज में बैंगलोर मेट्रो महात्मा गांधी रोड से ट्रिनिटी सर्कल, उलसूर, इंदिरानगर और एसवी रोड से होती हुई बायपनाहल्ली तक जाएगी.करीब 6.8 किलोमीटर के इस रास्ते में 6 स्टेशन है.
बैंगलोर में मेट्रो के पहले कदम से इस रूट के मुसाफिरों को ट्रैफिक जाम और बस-ऑटो के चक्कर से छुटकारा मिलेगा.
बैंगलोरवासियों के लिए आज से सफर हो गया सुहाना.आज से बैगलोर में भी मेट्रो की शुरूआत हो गई.शाम चार बजे मेट्रो अपने पहले सफर पर रवाना होगी.