सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में करीना कपूर के आइटम नंबर की झलक इंटरनेट पर सामने आ गई है.
'फेविकोल' नाम के इस आइटम नंबर में करीना का लुक किसी से मिलता जुलता है.
गाने के इस पोस्टर को देखकर लोग कह रहे हैं इसमें करीना ने ऐश्वर्या और कैटरीना को कॉपी किया है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
अरबाज खान फिल्म 'दबंग 2' से निर्देशन में कदम रख रहे हैं. फिल्म में उनके भाई सलमान मुख्य भूमिका में है.
इस आइटम डांस के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने करीना के कपड़े तैयार किए. डांस की कोरियाग्राफी फराह खान ने की है.
करीना कपूर ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में एक आइटम नम्बर किया है. करीना का कहना है कि इस आइटम नम्बर में उन्होंने कुछ खास तरह के लटके-झटके पेश किए हैं.
करीना ने कहा, 'दबंग 2' करना काफी मजेदार रहा. मुझे इस गीत से प्यार है. पहली बार मैंने किसी गाने में अपने पेट का अलग तरह से इस्तेमाल किया है. मैंने इससे पहले कभी यह नहीं किया था. फराह खान ने इस शानदार तरीके से फिल्माया.'
करीना इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं क्योंकि यह गाना काफी मजेदार है. करीना को उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा.
सलमान के भाई अरबाज खान 'दबंग 2' का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका अदा की है.
करीना ने बताया कि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 'दबंग 2' के आइटम गाने के लिए उनकी पोशाक तैयार की थी.
'बिग बॉस' के सेट पर गाने को सार्वजनिक रूप से जारी करते हुए करीना ने कहा, 'यह गाना लोगों की जुबां पर चढ़ने वाला है. मेरी भतीजी समायरा को भी फिल्मी गाने काफी पसंद हैं.'
अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी करीना बड़े पर्दे पर शाहरूख, सलमान और आमिर खान के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, 'खानों के साथ मेरा फेविकोल के जोड़ वाला रिश्ता है. मैं किस्मतवाली हूं.'
फिल्म हीरोइन के लिए आइटम नम्बर 'हलकट जवानी' करने वाली करीना ने फेविकोल गाने में गजब के ठुमके लगाए हैं.
इस गीत पर करीना ने न सिर्फ स्वयं ठुमके लगाए बल्कि सलमान खान ने उनका इसमें पूरा-पूरा साथ दिया.
इस आइटम सांग में करीना ने बोल्ड अंदाज में डांस किया है.
तंग चोली और घाघरा पहने करीना ने जमकर बोल्ड अदाएं दिखायी हैं.
वैसे कहा जा रहा है कि उनका यह गीत पूरी तरह से नकल किया हुआ है.
इस गीत में उनके द्वारा पहना गया चोली और घाघरा जहां हलकट जवानी की याद दिलाता है वहीं उन्होंने जिन स्टेप्स पर अपनी कमर और पेट के बलों को दिखाया है वे कैटरीना कैफ के चिकनी चमेली की याद दिलाते हैं.
इसके अलावा उनके कुछ कदम दबंग की मुन्नी बदनाम की याद दिलाते हैं.
करीना कपूर ने आगामी 21 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली सलमान खान की फिल्म दबंग-2 में एक आइटम नम्बर 'चिपका ले सैंया फेविकोल से' में अपनी कमर से गजब के ठुमके लगाए हैं.
दो दिन पूर्व इस आइटम नम्बर को रियलिटी शो बिग बॉस के मंच से पहली बार दर्शकों के सामने पेश किया गया.
इस गीत पर करीना ने न सिर्फ स्वयं ठुमके लगाए बल्कि सलमान खान ने उनका इसमें पूरा-पूरा साथ दिया.
इस आइटम सांग में करीना ने बोल्ड अंदाज में डांस किया है.
तंग चोली और घाघरा पहने करीना ने जमकर उत्तेजक अदाएं दिखायी हैं.
वैसे कहा जा रहा है कि उनका यह गीत पूरी तरह से नकल किया हुआ है.
इस गीत में उनके द्वारा पहना गया चोली और घाघरा जहां हलकट जवानी की याद दिलाता है.
वहीं उन्होंने जिन स्टेप्स पर अपनी कमर और पेट के बलों को दिखाया है वे कैटरीना कैफ के चिकनी चमेली की याद दिलाते हैं.
इसके अतिरिक्त उनके कुछ कदम दबंग की मुन्नी बदनाम की याद दिलाते हैं.
ऐसे में यह गीत दर्शकों व श्रोताओं को कितना प्रभावित करेगा यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा जब यह फिल्म प्रदर्शित होगी.
दो दिन पूर्व इस आइटम नम्बर को रियलिटी शो बिग बॉस के मंच से पहली बार दर्शकों के सामने पेश किया गया.
इस गीत पर करीना ने न सिर्फ स्वयं ठुमके लगाए बल्कि सलमान खान ने उनका इसमें पूरा-पूरा साथ दिया.
इस आइटम सांग में करीना ने बोल्ड अंदाज में डांस किया है.
सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उनकी फिल्म 'दबंग 2' को 'दबंग' से अलग बताया है.
'बिग बॉस' के सेट पर सलमान ने कहा, 'एक शैली की ये दो अलग अलग फिल्में हैं.'
फिल्म 'दबंग' में मलाइका ने आइटम डांस 'मुन्नी बदनाम...' किया था. 'दबंग 2' में सोनीक्षी सिन्हा और प्रकाश राज हैं और फिल्म 21 दिसंबर 2012 को प्रदर्शित हो रही है.
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपनी फिल्म का प्रचार के लिए 'बिग बॉस' को क्यों चुना, उन्होंने कहा, 'मैं 'बिग बॉस' का प्रस्तोता हूं. चैनल को लगा कि ऐसा करना चाहिए.'
खबरें थी कि आइटम डांस की शूटिंग के समय सेट पर करीना की बहन करिश्मा भी पहुंची थीं. करीना ने कहा, 'वह सिर्फ सलमान, अरबाज से मिलने के लिए आई थी और कुछ नहीं.'
इस आइटम सॉन्ग में सलमान भी कैटरीना के साथ ताल मिलाते नजर आएंगे.
अरबाज खान के निर्देशन में बनी 'दबंग 2' में सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य किरदार में हैं.