गौरी शिंदे की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से श्रीदेवी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
फिल्म के निर्माता आर बाल्की हैं जो इससे पहले ‘पा’ और ‘चीनी कम’जैसी फिल्में दे चुके हैं. 'इंग्लिश विंग्लिश' फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऎसी महिला की भूमिका निभाई है, जो अंग्रेजी बोलने के लिए संघर्ष करती है.
फिल्म में श्रीदेवी ने आम गृहिणी का किरदार निभाया है. फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
फिल्म में श्रीदेवी का किरदार उसके पति और बच्चों के इर्द-गिर्द घूमता है. वही उनकी दुनिया है.
श्रीदेवी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक झलक दिखाने आएंगे.
फिल्म में फ्रेंच एक्टर मेहदी नेब्बोऊ, आदिल हुसैन और प्रिया आनंद भी नजर आएंगे.
अपनी मनचली अदाओं से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी एक अलग अवतार में नजर आएंगी.
श्रीदेवी निर्माता गौरी शिंदे की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.
बताया जाता है कि उन्होंने इस फिल्म में टूटी-फूटी इंग्लिश के साथ कम बैक किया है.
गौरतलब है कि इस फिल्म में श्रीदेवी ने सही तरीके से इंग्लिश नहीं बोली है.
फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से श्रीदेवी 15 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
15 वर्षो के अंतराल के बाद श्रीदेवी 15 गुणा अधिक खूबसूरत और 15 गुणा अधिक बेहतर अभिनेत्री दिख रही हैं.
फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में वह मध्य वर्ग की एक ऐसी भारतीय महिला का किरदार निभा रही हैं, जो विवाह के बाद अमेरिका चली जाती है और अंग्रेजी भाषा न जानने के चलते वहां खुद को असहज महसूस करती है.
श्रीदेवी आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'जुदाई' में बड़े पर्दे पर नजर आई थी.
निर्माता आर.बाल्की कहते हैं कि यह फिल्म श्रीदेवी को दिमाग में रखकर ही लिखी गई.
श्रीदेवी ने 'सदमा', 'चांदनी', 'चालबाज', 'मि. इंडिया' और 'लम्हे' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी अंतिम फिल्म 1997 में आई 'जुदाई' थी.