अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म 'राउडी राठौर' की पहली झलक दिखाई दी मुंबई में. वर्ली में बीडीडी चॉल मैदान पर फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची.
फिल्म में डायरेक्शन प्रभु देवा का है जबकि फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली हैं.
'राउडी राठौर' तेलुगू फिल्म 'विक्रमार्कुडू' की रीमेक है. फिल्म 15 जून 2012 को रिलीज होगी.
फिल्म 'राउडी राठौर' का ट्रेलर पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुका था.
अक्षय कुमार औऱ सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में पहली बार साथ दिखेंगे.
फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, और दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार भी है.
इस फिल्म की पहली झलक देखने के लिए काफी लोग जमा हुए थे, मजेदार बात तो ये रही कि लोग अक्षय कुमार से ज्यादा प्रभु देवा को देखकर खुश हुए.
फिल्म में भरपूर ऐक्शन है औऱ अक्षय कुमार एक बार फिर ऐक्शन फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए तैयार हैं.
इस फिल्म की पहली झलक देखने के लिए काफी लोग जमा हुए थे, मजेदार बात तो ये रही कि लोग अक्षय कुमार से ज्यादा प्रभु देवा को देखकर खुश हुए.
प्रभु देवा की मौजूदगी में डांस नदारद हो ऐसा होना तो मुश्किल ही है. पब्लिक के कहने पर अक्षय कुमार और प्रभु देवा ने साथ में डांस भी किया.
प्रभु देवा और अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने भी स्टेज पर कुछ ठुमके लगाए.
फिल्म में अक्षय कुमार 'विक्रम राठौर' की भूमिका में नजर आएंगे. इस इवेंट पर अक्षय अपने उसी रूप में नजर आए जैसे कि वो इस फिल्म में दिखेंगे.
फिल्म के इस इवेंट से पहले ही अपना 'फर्स्ट लुक' ट्विटर के जरिए सोनाक्षी अपने प्रशंसकों के सामने दिखा चुकी थीं. हालांकि उन्होंने इवेंट के दौरान माना कि उन्होंने ऐसा करके सही नहीं किया.
'खिलाड़ी' अक्षय कुमार काफी समय बाद ऐक्शन फिल्म में वापसी कर रहे हैं.