'शूटआउट एट वडाला' इसी साल 1 मई को रिलीज हो रही है. इसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं.
यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है. बताया गया है कि 1 नवंबर 1982 को मुम्बई पुलिस द्वारा पहला रजिस्टर्ड एनकाउंटर किया गया था और यह मूवी इसी एनकाउंटर को लेकर बनाई गई है.
मुंबई का पहला एनकाउंटर किसका हुआ, यह सवाल कई दिनों से चर्चा में है.
पिछले तीन दशक से सब यही जानते हैं कि मुंबई में पहला एनकाउंटर मान्या सुर्वे का था, जिसे अंजाम दिया था पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इशाक बागवान ने.
पिछले तीन दशकों से चली आ रही कहानी और दावे के आधार पर ही बॉलीवुड में 'शूटआउट एट वडाला' फिल्म बनाई गई है.
'शूट आउट एट वडाला' में तुषार कपूर और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है और फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं.
'शूटआउट एट वडाला' के निर्देशक संजय गुप्ता हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, तुषार कपूर, मनोज वाजपेयी, महेश मांजरेकर और कंगना रणाउत भी हैं.
अभिनेता जॉन अब्राहम ने बयान दिया था कि 'शूटआउट एट वडाला' सच्ची घटना पर आधारित है. इसके बाद कई सवाल उठे तो भी वे अपने बयान पर कायम रहे.
'शूटआउट एट वडाला' में जॉन अब्राहम गैंगस्टर मान्या सुर्वे की भूमिका में हैं.
अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके लिए फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में गैंगस्टर मान्या सुर्वे का किरदार निभाना काफी मुश्किल था.
मनोज वाजपेयी सबीर इब्राहिम और सोनू सूद दाऊद इब्राहिम की भूमिका में हैं.
अनिल कपूर ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इशाक बागवान की भूमिका निभाई है.
तुषार कपूर ने शेख मुनीर का किरदार निभाया है तो कंगना रणाउत विद्या जोशी बनी हैं.
'शूटआउट एट वडाला' को S.A.W. के नाम से भी प्रोमोट किया जा रहा है.
'शूटआउट एट वडाला' मूवी के स्क्रीनप्ले राइटर संजय भाटिया और अभिजीत देशपांडे हैं.
जॉन अब्राहम की मानें तो फिल्म के निर्माण में जुटी टीम ने मान्या का किरदार समझने और उस दौर की जानकारी हासिल करने के लिए एक जाने माने क्राइम रिपोर्टर की मदद भी ली.
बताया गया है कि उस रिपोर्टर ने दो दशक तक मुंबई माफिया को कवर किया है.
अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम ने कहा, मान्या अब जीवित नहीं है. मान्या का किरदार बहुत दिलचस्प है.
खबर यह भी आई थी कि मल्टी स्टारर फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ को विवादों और अंडरवर्ल्ड की धमकीयों से बचाने के लिए फिल्म में रखे गए गैंगस्टर्स के नाम बदल दिए जाएंगे. लेकिन इस पर जॉन ने कहा कि उनके किरदार का नाम नहीं बदलेगा.
मान्या के किरदार के बारे में बताते हुए जॉन ने कहा, वह महाराष्ट्र का एक सामान्य लड़का था जो इंजीनियर बनना चाहता था, लेकिन वह अंडरवर्ल्ड की दलदल में फंस गया.
जॉन ने बताया, हमारे पास मान्या की कुछ फोटो हैं. इस फिल्म के निर्माण के लिए निर्देशक संजय गुप्ता को काफी रिसर्च करनी पड़ी.
40 वर्षीय अभिनेता जॉन इस बात से खुश हैं कि उन्हें एक्शन फिल्में करने का मौका मिल रहा है.
जॉन ने सनी देओल की तारीफ की और कहा कि मैं तो थोड़ा बहुत ही एक्शन कर पाता हूं, इससे पहले जिस अभिनेता ने एक्शन को सही तरीके से किया था वे सनी देओल थे.
संजय गुप्ता की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' के एक आइटम गाने में डांस करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने दो करोड़ अस्सी लाख रुपए की फीस ली थी.
प्रियंका पहली बार किसी फिल्म (शूटआउट एट वडाला) में आइटम डांस करती हुई दिखेंगी.
प्रियंका चोपड़ा 'शूटआउट एट वडाला' में 'बबली बदमाश' गाने में नृत्य करेंगी. इसी गाने को फिल्म की यूएसपी माना जा रहा है.
प्रियंका चोपड़ा का आइटम सॉन्ग फिल्म के प्रमोशन और ट्रेलर में अच्छे से भुनाए जाने की योजना टीम ने तैयार की है.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि इस गाने को करने के पीछे की वजह एकता कपूर हैं. यदि एकता बार-बार गाने के लिए न कहतीं तो मैं यह गाना न करती.
'शूटआउट एट वडाला' में प्रियंका चोपड़ा के साथ सनी लियोन भी 'बबली बदमाश' पर थिरकती हुई नजर आएंगी.
इस आइटम नंबर में सनी लियोन देसी लुक में नजर आने वाली हैं. पोर्न स्टार सनी लियोन अब घाघरा-चोली पहने नजर आएंगी.
इस मूवी के आइटम नंबर के लिए सनी लियोन ने घाघरा-चोली के साथ मैचिंग ज्यूलरी भी पहनी है. गाने में तुषार कपूर और जॉन अब्राहम भी दिखेंगे.
कहा जा रहा है कि तुषार कपूर इस फिल्म में अपने पिता जितेन्द्र जैसा डांस करते दिखेंगे. पता नहीं, यह कैसा होगा, पर इसे देखने में सबकी दिलचस्पी जरूर होगी.
सनी लियोन के साथ फिल्माए जाने वाले आइटम नंबर में सनी के साथ 50 पुरुष कलाकार भी होंगे. अहमद खान इस गाने के कोरियोग्राफर हैं.
अभिनेता अनिल कपूर को भी अपनी भूमिका के लिए पूरी ताकत झोंक देनी पड़ी.
अनिल कपूर का रोल भी काफी दमदार बताया जा रहा है.
यह फिल्म कितनी सफल होगी और दर्शकों का क्या रिस्पांस रहेगा, इसके बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी.