अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' में नजर आ चुकी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री काजल अब अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
फिल्म में काजल ने एक स्कूल टीचर के रोल में नजर आएंगी.
फिल्म में काजल काफी सिंपल लुक में नजर आएंगी.
उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी.
अक्षय समेत सभी किरदार इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.
फिल्म की सिनेमोटोग्राफी बोबी सिंह ने की है.
फिल्म का पहला सीन चांदनी चौक में और फिर उसके बाद जामा मस्जिद में शूट किया गया था.
फिल्म की शूटिंग पिछले साल 23 फरवरी को दिल्ली में शुरू हुई थी.
फिल्म 8 फरवरी, 2013 को रिलीज होगी.
सुनने में आया है कि पहले फिल्म में मुख्य किरदार अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के पास भी गया था, लेकिन नीरज की पहली पसंद अक्षय कुमार ही
थी.
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से 19 मार्च 1987 की उस कुख्यात लूट पर आधारित है, जिसमें मुंबई के ओपरा हाउस में त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी की दुकान में दिन दहाड़े लूट हुई.
फिल्म का संगीत एम.एम करीम और हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है.
डायरेक्टर नीरज पांडे ने फिल्म की कहानी भी स्वयं लिखी है. वायाकॉम 18 पिक्चर्स फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है.
नकली सीबीआई गैंग पर आधारित ‘स्पेशल छब्बीस’, 8 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बाद में नीरज को पता चला कि अक्षय को तो स्क्रिप्ट ही नहीं मिली है और कहानी सुनने के बाद अक्षय ने तुरंत हां कह दी.
नीरज के अनुसार किसी तरह उन्हें पहले ये संदेश मिला कि अक्षय कुमार को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और वो फिल्म में काम नहीं करेंगे.
सन 2000 में अखबार में मुंबई के उन क्राइम के बारे में एक आर्टिकल छपा था जिन्हें सुलझाया नहीं जा सका. उसी में इस वाक्ये का जिक्र था जो नीरज को काफी रोचक लगा और उन्होंने उसी के आसपास अपनी फिल्म को पिरोया है.
नीरज की अगली फिल्म ‘स्पेशल 26’, अस्सी के दशक में एक गैंग द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में की गई डकैतियों पर आधारित है.
नीरज के अनुसार ‘ए वेडनस डे’ को लेकर बहुत सारे लोगों से बात की थी, स्टूडियो से बात की थी, पर बात नहीं बनी, इसलिए उन्होंने अपनी खुद की कंपनी खोली और अपने हिसाब से फिल्म बनाई.’
‘स्पेशल 26’ के फिल्मकार नीरज पांडे की 2008 में रिलीज पहली फिल्म ‘ए वेडनस डे’ ने अपनी कहानी के लिए सिर्फ फिल्म जगत से ही नहीं दर्शकों से भी वाहवाही पाई थी.
फिल्म में जिमी शेरगिल, मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर जैसे कलाकार शामिल हैं.
‘स्पेशल 26’ में काजल ने एक अध्यापिका का किरदार निभाया है जो अक्षय कुमार से प्रेम करती हैं.
फिल्म के 26 सितारों में काजल अकेली महिला किरदार है.