पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान गुरुवार को अपनी प्रेमिका रेहम खान के साथ निकाह कर लिया है. आगे देखिए निकाह की अनदेखी तस्वीरें...
इमरान खान और रेहम दोनों सुनहरे रंग के लिबास में निकाह के बाद कुछ यूं नजर आए. दोनों के अफेयर की खबरें लंबे अर्से से आ रही थी.
शादी का लड्डू खाने के बाद मियां इमरान बिरयानी का जायका ले रहे हैं.
इमरान खान का क्रेज लड़कियों पर दशकों से चल रहा है.
इमरान के चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखी जा सकती थी.
इमरान खान अपने परिवार के साथ
घर के बच्चों के साथ रेहम काफी घुली-मिली नजर आईं.
दुल्हे इमरान के चेहरे पर शादी की थकावट दिख रही है लेकिन रेहम हमेशा की तरह ताजादम लग रहीं हैं.
रेहम की खूबसूरती और उनकी ड्रेसिंग सेंस की तारीफ हर किसी ने की.
खूबसूरत दुल्हन के साथ जरा से शर्माते हुए काजी साहब. रेहम निकाह की तैयारियों में मशगूल नजर आ रही हैं.
रेहम की मुस्कुराहट के चर्चे पाकिस्तान की मीडिया में खूब हो रहे है.
इमरान खान और रेहम का निकाह उनके घर बनी गला में किया गया. मुफ्ती सईद ने यह निकाह पढ़वाया.