बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और रेखा हाल ही में आदित्य रॉय कपूर के घर के बाहर कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दीं.
सिद्धा्र्थ रॉय कपूर के घर के बाहर तस्वीर खिंचवाती रेखा.
कटरीना कैफ और रेखा फिल्म फितूर में साथ दिखेंगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ के छोटे भाई आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई देंगे.
कम से कम मेकअप और ना के बराबर ज्वैलरी में भी कटरीना गजब की खूबसूरत लग रही थीं.
इस मौके पर रेखा और कटरीना खूब गुफ्तगू करते हुए दिखीं. दोनों के खिले-खिले चेहरे कैमरों में भी कैद हुए.
आदित्य रॉय कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर के बीच में अभिषेक कपूर.
आदित्य रॉय कपूर हाल ही में फिल्म ‘दावत ए इश्क’ में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए.