ठंड से ठिठुर रही दिल्ली और एनसीआर में अब कोहरे ने कोहराम मचा दिया है.
कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत एक बार फिर घने कोहरे के आगोश में है.
खुले इलाकों और कम इमारतों वाली जगहों पर कोहरा ज्यादा था.
ठंड से ठिठुर रही दिल्ली और एनसीआर में अब कोहरे ने कोहराम मचा दिया है.
कोहरे का असर हवाई यातायात पर पड़ा है.
कोहरे की वजह से 24 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई लेट हो गई हैं.
रात करीब 1 बजे के बाद कोहरा बढ़ना शुरू हुआ और देखते ही देखते घने कोहरे की चादर ने दिल्ली एनसीआर को ढक लिया.
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत एक बार फिर घने कोहरे के आगोश में है.
अचानक बढ़ी धुंध की वजह से रास्ता दिखाई पड़ना बंद हो गया.
देर रात आने वाले लोग गाड़ियों की टिमटिमती बैक लाइट के सहारे किसी तरह घर लौटे.
जैसे-जैसे रात बढ़ती गई कोहरा भी बढ़ता गया.
खुले इलाकों और कम इमारतों वाली जगहों पर कोहरा ज्यादा था.
सड़कों पर कोहरा का आलम ये था कि 10 कदमों की दूरी पर भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था.
गाड़ियां रिक्शे की रफ्तार से धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं.
सुबह होते-होते कोहरा और घना हो गया.
अगर आप रेल से कहीं सफर करना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों के प्रस्थान का समय को जरूर चेक कर लें.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक दिल्ली में कोहरे का कहर बना रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत एक बार फिर घने कोहरे के आगोश में है.