scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

शानदार प्रोफाइल पिक्‍चर चाहिए तो कीजिए यहां की सैर

शानदार प्रोफाइल पिक्‍चर चाहिए तो कीजिए यहां की सैर
  • 1/7
अगर लंबे वक्त से आपने प्रोफाइल पिक्चर नहीं बदली है. तो हम आपको बताते हैं ऐसी जगहों के बारे में जो फोटो के लिए शानदार है.
शानदार प्रोफाइल पिक्‍चर चाहिए तो कीजिए यहां की सैर
  • 2/7
पोटेटो चिप रॉक
कहां: सैन डिएगो, कैलिफोर्निया
क्यों: इस चट्टान का आकार आलू की चिप्स की तरह है. झील के आसपास का ये इलाका फोटो के लिए एकदम बेहतर है. पहाड़ और पानी का ये संगम अपने आप में एक अद्भुत जगह है.

शानदार प्रोफाइल पिक्‍चर चाहिए तो कीजिए यहां की सैर
  • 3/7
सालार दे यूनी
कहां:
निकट ओरूरो, दक्षिणी बोलीव‌िया
क्यों: 10, 582 वर्ग किमी में फैला ये नमक का इलाका दूर तक देखने में सिर्फ सफेद रंग का दिखाई देता है. एक हल्की सी बारिश इसे शीशे में बदल देती है. बारिश के बाद यहां के नज़ारे को देख आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. ऐसा दावा किया जाता है कि यहां एक ऐसी झील है जो रंग बदलती है. कभी गुलाबी, कभी हरे रंग की और कभी मैजेंटा.

Advertisement
शानदार प्रोफाइल पिक्‍चर चाहिए तो कीजिए यहां की सैर
  • 4/7
ब्लू लेक
कहां: साउथ आइसलैंड, न्यूज़ीलैंड
क्यों: नेशनल पार्क स्थित ये झील दुनिया की सबसे साफ और स्पष्ट है. छोटी सी ये झील सीधे पहाड़ की चोटी से आ रहे ग्लेशियर के पानी से बनी है. इसकी झील की खूबसूरती देखते ही बनती है.

शानदार प्रोफाइल पिक्‍चर चाहिए तो कीजिए यहां की सैर
  • 5/7
ब्रिमहम मूर
कहां: उत्तरी यॉर्कशायर, इंग्लैंड
क्यों: एक अलग ही तरह के अंदाज़ में मौजूद वहां की पहाड़ियां सभी को अपनी ओर खींचती हैं. हैरानी की बात है क‌ि ये चट्टानें 15 फीट से ज़्यादा की ऊंचाई की हैं और 200 टन से ज़्यादा वज़नी हैं. इन चट्टानों को लेकर स्थानीय लोगों के बीच कई सारी कहान‌ियां हैं.

शानदार प्रोफाइल पिक्‍चर चाहिए तो कीजिए यहां की सैर
  • 6/7
वाले दा लुआ
कहां: नेशनल पार्क, ब्राज़ील
क्यों: स्थानीय भाषा में इस जगह को चंद्रमा की घाटी भी कहा जाता है. इस इलाके में लावे और पानी के मिश्रण के चलते चट्टानों ने मज़ेदार आकार ले लिया है. देखने में वो बेहद मुलायम लगती है जबकि वास्तव में बेहद कठोर है. भीड़-भाड़ से अलग ये जगह बेहद शांत है क्योंकि कम ही लोग यहां तक पहुंचते हैं.

शानदार प्रोफाइल पिक्‍चर चाहिए तो कीजिए यहां की सैर
  • 7/7
अश‌िकागा फ्लावर पार्क
कहां: आश‌िकागा सिटी, तोचिगी परफेक्चर, जापान
क्यों:
ये जापान की सबसे ऊंची जगहों में से एक है जहां बड़ी तादाद में यात्री घूमने आते हैं. अप्रैल के आखिर से मई के शुरुआत में फूलों से ढके इस इलाके में ऐसा नज़ारा देखने को मिलेगा कि आप हैरान हो जाएंगे. बस अंदाज़ा लगाइए कि आप सिर्फ यहां प्रोफाइल पिक्चर ही नहीं बल्कि कई सारी सेल्फ़ी भी ले सकते हैं.
Advertisement
Advertisement