अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. दिलचस्प यह भी है कि इस फिल्म से पाकिस्तानी सिंगर इमरान खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इमरान इससे पहले अपने सॉन्ग 'एमप्लीफायर' को लेकर चर्चा में रहे हैं.
बताया जाता है कि 'तेवर' में इमरान खान एक स्पेशल सॉन्ग लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 9 जनवरी 2015 को अपने 'तेवर' दिखाएगी.
फिल्म का प्रोडक्शन साल 2014 की शुरुआत में चालू हुआ था, जिसका आखिरी शेड्यूल 5 मई से मुंबई में शुरू हुआ. 'तेवर' तेलुगु एक्शन फिल्म 'ओक्कडु' की रीमेक है.
तेलुगू फिल्म 'ओक्कडु' में महेश बाबू और भूमिका चावला मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी.
'तेवर' के साथ अमित शर्मा भी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का प्रोडक्शन अनिल कपूर के भाइयों संजय कपूर और बोनी कपूर के जिम्मे है.
संजय कपूर कहते हैं, 'हम काफी उत्साहित हैं. हम काफी खुश भी हैं, क्योंकि सभी शेड्यूल समय पर पूरे हुए और फिल्म की जो रफ्तार है वह बहुत बेहतरीन है.'
'तेवर' में अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा मनोज बाजपेयी, श्रुति हसन, कादर खान और संजय कपूर भी दिखाई देंगे.