scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस

फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 1/49
शीर्षक आनंद और शांतनु छिब्बर के निर्देशन में बनी फिल्म '3जी' 15 मार्च को सिनेमाघरों प्रदर्शित हो रही है. लेकिन इससे पहले ही इसके प्रोमोशन ने लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता जगा दी है.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 2/49
फिल्म '3जी' की कहानी एक मोबाइल फोन और नील नितिन मुकेश द्वारा इसे खरीदने के बाद होने वाली घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 3/49
15 मार्च को रिलीज हो रही इस मूवी में सोनल चौहान भी हैं.
Advertisement
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 4/49
इस मूवी में कई सीन ऐसे फिल्माए गए हैं कि दर्शकों को डर लगने लगेगा.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 5/49
शीर्षक आनंद, शांतनु छिब्बर, नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान की यह मूवी क्या जलवा दिखाएगी, यह तो 15 मार्च को ही पता चलेगा.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 6/49

नील नितिन मुकेश को फिल्म ‘3जी’ पर इतना भरोसा है कि वह इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म ‘द ओमन, व्हाट लाइज बिनीथ’ और ‘द सिक्थ सेंस’ से कर रहे हैं.

फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 7/49
नील का कहना है कि ये मनोवैज्ञानिक डरावनी फिल्म है जो बहुत दिलचस्प है.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 8/49

 '3जी' में निर्देशकों ने सोनल चौहान के अभिनय की भी तारीफ की है.

फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 9/49
सोनल चौहान अपनी इमेज के अनुसार ही इस फिल्म में भी दिखेंगी. फिल्म में कई हॉट सीन फिल्‍माए गए हैं.
Advertisement
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 10/49
नील के अनुसार इसमें रहस्य है भी है और रोमांच भी.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 11/49
नील ने एक इंटरव्यू में कहा था, अगर मुझे इसकी तुलना करनी पड़े तो मैं शायद इसकी तुलना हॉलीवुड की मेरी तीन पसंदीदा फिल्मों से करूंगा, जो ‘द ओमन’, ‘व्हाट लाइज बिनीथ’ और ‘द सिक्थ सेंस’ हैं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 12/49
इस फिल्‍म में समंदर किनारे भी कुछ हसीन दृश्‍य फिल्‍माए गए हैं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 13/49
फिल्‍म में सोनल चौहान और नील के किसिंग सीन पहले से ही चर्चा में हैं. 
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 14/49
नील के अनुसार, 'मैं ‘3जी’ की तुलना इन फिल्मों से कर सकता हूं, क्योंकि डर पैदा करने के लिए भूत या उस तरह की चीजों की जरूरत नहीं होती. इसमें ऐसा कुछ नहीं है'.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 15/49
नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान की इस मूवी को साइकॉलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा है.
Advertisement
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 16/49
मूवी में नील नितिन और सोनल चौहान के अलावा आशीष कपूर और हिमानी चौहान भी हैं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 17/49
फिल्म '3जी' से नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान दोनों को काफी आशाएं हैं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 18/49
'3जी' को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिले, इसके लिए नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान पुरजोर कोशिशों में जुटे हैं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 19/49
हाल ही में मुंबई में सोनल चौहान और नील नितिन मुकेश अपनी आने वाली फिल्म '3जी' को प्रमोट करते दिखे.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 20/49
प्रमोशन के दौरान भी मीडिया ने नील से फिल्म में 30 किस वाली बात पर चर्चा की.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 21/49
बार-बार किस सीन की बात उठने से नील नितिन मुकेश काफी नाराज हो गये थे.
Advertisement
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 22/49
पहले भी इस बात को लेकर सोनल और नील ने मीडिया से काफी बहस की थी और कहा था कि फिल्म में 30 नहीं, सिर्फ 3 किस हैं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 23/49
नील नितिन मुकेश ने 30 किस होने की बात पूछे जाने पर कहा, 'जब आप लोग इस तरह के सवाल करते हैं तो मुझे बुरा लगता है. आप कहते हैं कि इसका संबंध दोनों के निजी समीकरण से है, लेकिन कैसे?
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 24/49
नील ने कहा, 'हम पर्दे पर किस तरह के समीकरण की बात कर सकते हैं. आप पूछ रहे हैं कि फिल्म में 30 किसिंग सीन हैं, नहीं, सिर्फ 3 हैं.'
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 25/49
नील ने कहा कि आपको यह फिल्म देखनी चाहिए.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 26/49
इससे पहले भी जब '3जी' फिल्म में किसिंग सीन को लेकर काफी खबरें बन रही थीं तब नील ने कहा था कि 'अगर मैं आपके बारे में बकवास लिखूं तो क्या आप विश्वास कर लेंगे.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 27/49
नील ने कहा कि हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही है. हमारे बारे में बहुत कुछ ऐसा लिखा जाता है जो कि सच नहीं होता'.
Advertisement
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 28/49
अपनी मूवी के प्रचार के दौरान नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान मुंबई के एक कॉलेज भी पहुंचे थे.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 29/49
नील और सोनल ने स्टूडेंट्स के साथ काफी मजे किये और अपनी फिल्म से जुड़ी कई मजेदार बातें शेयर की थीं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 30/49
नील नितिन मुकेश के करियर के लिये यह फिल्म काफी महत्‍वपूर्ण समझी जा रही है.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 31/49
पिछले कुछ सालों से नील के करियर में एक भी अच्छी फिल्म नहीं आई है. अब अगर '3जी' फिल्म फ्लॉप होती है तो वाकई नील का करियर खतरे में पड़ सकता है.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 32/49
इस मूवी के बारे में कमाल खान ने ट्विटर पर लिखा था, '3जी के प्रोमो काफी बेहतरीन हैं. फिल्म 100 प्रतिशत हिट होगी. अगर ये हिट नहीं हुई तो नील नितिन मुकेश का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा'.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 33/49
निर्देशक शांतनु छिब्बर का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म '3जी' में डर पैदा करने के लिए सेल फोन का इस्तेमाल किया है और उन्हें उम्मीद है कि हॉलीवुड इस फिल्म का रीमेक बना सकता है.
Advertisement
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 34/49
शीर्षक आनंद फिल्म '3जी' के सह-निर्देशक हैं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 35/49
प्रोमो को देखकर कहा जा रहा है कि '3जी' की पूरी टीम ने बेजोड़ मेहनत की है.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 36/49
नील नितिन मुकेश को इससे पहले ऐसी किसी भूमिका में नहीं देखा गया है.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 37/49

सोनल चौहान की अदाकारी की भी तारीफ हो रही है.

फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 38/49
नील नितिन मुकेश कुछ दृश्यों में हॉलीवुड के सितारों की भांति नजर आ रहे हैं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 39/49
निर्देशक शांतनु ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'फिल्म में सेल फोन डर पैदा करता है. आजकल सेल फोन के जरिए संबंध बनते और टूटते हैं.
Advertisement
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 40/49
शांतनु के अनुसार, अगर बॉस का फोन आ जाए तो आप डर जाते हैं, किसी महिला मित्र का फोन आ जाए तो पति पत्नी से डर जाता है. जीवन में आजकल सब कुछ सेल फोन से ही हो रहा है'.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 41/49
निर्देशक शांतनु के अनुसार, फिल्म सेल फोन और इसके उपयोग के बारे में है. यह मौलिक फिल्म है और इसकी कहानी नकल नहीं की गई है.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 42/49
दो निर्देशकों के एक ही फिल्म में काम करने पर उनके बीच होने वाले मतभेद के बारे में शीर्षक आनंद ने कहा था, 'हमारे व्यक्तित्व भले ही अलग हों, लेकिन हमारी सोच एक है, इसलिए एक साथ निर्देशन करना आसान हो जाता है.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 43/49
फिल्म '3जी' के एक किसिंग सीन के दौरान नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 44/49
सोनल चौहान भी इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 45/49
सोनल चौहान का मानना है कि इस फिल्म में उन्होंने बहुत मेहनत की है और नील के साथ उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन रही.
Advertisement
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 46/49
फिल्म में कई बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स का भी इस्तेमाल हुआ है.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 47/49
नील नितिन मुकेश को फिल्म से काफी आशाएं हैं.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 48/49
नील नितिन मुकेश का कहना है कि हर किसी को यह फिल्म थियेटर में जाकर देखनी चाहिए.
फिल्म '3जी' का फर्स्ट लुक | सोनल की फिटनेस
  • 49/49
हॉलीवुड स्टाइल में अभिनेता नील नितिन मुकेश.
Advertisement
Advertisement