टीवी शो 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट को अब तक आपने मेकअप में या बिना मेकअप के ही देखा होगा. लेकिन इन कंटेस्टेंट का एक लुक ऐसा है जो शायद ही पहले आपने
कभी देखा हो. यह है उनके बचपन का लुक. देखिए बचपन में कैसे नजर आते थे 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट.
क्या आप बता सकते हैं 'बिग बॉस' के घर के यह कौन से सदस्य हैं? यह हैं आर जे प्रीतम प्यारे.
यह हैं 'बिग बॉस' के घर के फेवरेट कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी.
गौतम गुलाटी की बचपन की फोटो गैलरी में से यह है एक क्यूट तस्वीर.
कैमरे के सामने आते ही पोज देने वाले गौतम गुलाटी बचपन से ही पोज देने के शौकीन थे.
गौतम की बचपन की तस्वीरों को देखकर यही लगता है कि उन्हें मालूम था कि बड़े होकर उन्हें एक्टर ही बनना है.
अपने बड़े भाई मोहित गुलाटी के साथ गौतम गुलाटी
बचपन से ही गौतम फिटनेस फ्रीक थे.
'बिग बॉस' के एंग्री यंग मैन गौतम गुलाटी का मासूम अंदाज.
सलमान के फैन गौतम गुलाटी का यह है सलमान स्टाइल.
इस तस्वीर में डिंपी की तस्वीर बताइए कौन सी है? यकीनन वह अभी भी वैसी ही नजर आती हैं जैसे कि स्कूल टाइम में वह दिखती थीं.
'बिग बॉस 7' की विनर रह चुकीं गौहर खान अपनी मां और बहन निगार खान के साथ.
मिलिए 'बिग बॉस 7' के कंटेस्टेंट रह चुके वीजे एंडी से.
'बिग बॉस 7' में गौहर संग रासलीला रचाने वाले कुशाल टंडन बचपन में कृष्णा के लुक में.
बचपन में घुड़सवारी का लुत्फ उठाते कुशाल टंडन.
अपनी एक्ट्रेस मां तनुजा के साथ तनीषा मुखर्जी
बचपन में म्यूजिक ट्रेनिंग के दौरान तनीषा तस्वीर खिंचवाते हुए.
इस तस्वीर को देखकर यही लगता है कि 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके अरमान कोहली बचपन से ही गुस्सैल हैं.