प्रभु देवा की आने वाली फिल्म 'रैंबो राजकुमार' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल गुजरात के भुज में चल रही है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
शाहिद कपूर रैंबो राजकुमार में बिल्कुल 'रफ' लुक में नजर आएंगे.
जबकि सोनाक्षी सिन्हा बिल्कुल गुजराती छोरी के अंदाज में नजर आएंगी.
फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. ये फिल्म पूरी मसाला इंटरटेनर होगी. शॉट के बाद प्रभु देवा और शाहिद कपूर भी पूरी मस्ती के अंदाज में नजर आए.
'राउडी राठौर' की सफलता के बाद प्रभु देवा एक बार फिर जनता को इंटरटेन करने आ रहे हैं.
फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू शूटिंग के दौरान काफी मस्ती करती नजर आई.
कोरियोग्राफर से निर्देशक बने प्रभु देवा के निर्देशन की 'राउडी राठौर' में काफी तारीफ हो चुकी है.