मुंबई में गणेश चतुर्थी पर होने वाले गणेश उत्सव समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है.
इस उपलक्ष्य में पूरे शहर में जगह-जगह भगवान गणेश की सुंदर एवं आकर्षक मूर्तियां बनाने में कारीगर लगे हुए हैं.
सार्वजनिक पूजा कमेटियों द्वारा जहां गणेश पूजा को लेकर पंडाल, सज्जा आदि विषयों पर योजनाएं तैयार हो चुकी हैं, वहीं मूर्तिकारों ने भी मूर्तियों का निर्माण कर दिया है.
महाराष्ट्र के साथ पूरे देश में हिन्दी माह के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
मुंबई के लाल बाग के राजा के नाम से मशहूर कमेटी अपने भव्य आयोजन और मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है.
घरों में गणपति को बिठाने वालों के साथ पूजा पंडालों में लगाने वाले मूर्तियों को ले जाने लगे हैं.
इस पूजा को लेकर अभी से पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.
इस पूजा को लेकर बच्चों के साथ बड़ों में भी खूब उत्साह देखा जा रहा है.
मुंबई के सड़कों में गणेश की बड़ी-बड़ी मूर्तियां को ट्रकों के द्वारा ले जाया जाने लगा है.
गणेश चतुर्थी इस बार 19 सितंबर को मनाया जाएगा.