बिग बॉस-7 की विनर गौहर खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन वैलेंटाइन डे साथ मना रहे हैं. बिग बॉस के दौरान ही इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी और उसके बाद से ही दोनों के साथ होने की खबरें आने लगीं. फिलहाल दोनों वैलेंटाइन डे भी साथ मना रहे हैं.
ट्विटर पर कुशाल और गौहर दोनों ने ही अपनी साथ ही फोटो शेयर की हैं. इस दौरान दोनों के ऊपर प्यार रंग साफ दिखाई दे रहा है.
गौहर और कुशाल 'खतरों के खिलाड़ी' के शूट के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं.
ये फोटो दोनों ने केप टाउन में क्लिक करवाई है. इसे शेयर करते हुए कुशाल ने लिखा है 'केप टाउन सनबर्न'.
शूट तो एक बहाना ही लगता है, ऐसा लगता है कि अब इन दोनों को साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगने लगा है.
गौहर ने जब बिग बॉस-7 का खिताब जीता था तो उसकी खुशी कुशाल के चेहरे पर भी साफ झलक रही थी.
इस दौरान खतरों के खिलाड़ी के और भी प्रतिभागी इनके साथ नजर आए.
इस दौरान सभी टीवी सितारे काफी मस्ती के मूड में नजर आए.
दक्षिण अफ्रीका में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग चल रही है.
शूटिंग के बहाने कई कपल्स अपना वैलेंटाइन यहां सेलिब्रेट कर रहे हैं.