तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 14 अप्रैल 2015 को अपने आखिरी पड़ाव कनाडा रवाना हो चुके हैं. इससे पहले जर्मनी में चांसलर एंजेला मर्केल के साथ उन्होंने साझा बयान दिया.
जर्मनी की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मंगलवार को हैनोवर से बर्लिन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया.
फेडरल चांसलरी पहुंचने पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मोदी का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री के स्वागत दौरान जर्मन बैंड ने सुरीली धुन बजाई. इसके बाद पीएम मोदी मर्केल द्वारा दिए गए भोज में शामिल हुए.
मर्केल के साथ साझा बयान में सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता और आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'आतंक को पनाह देने वाली सरकार पर दबाव बनाना होगा. जरूरत है कि यूएन आतंकवाद की नई परिभाषा तय करे.'
पीएम ने कहा, 'आतंकवाद से निपटने के लिए भारत-जर्मनी को मिलकर काम करना पड़ेगा. जर्मनी भारत में क्लीन एनर्जी के लिए काम करेगा, रिन्यूबल एनर्जी के क्षेत्र में भी हमें सहयोग की अपेक्षा है. हम जर्मन कंपनियों के लिए भारत में निवेश को आसान करेंगे.'
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने जर्मन चांसलर के साथ बहुत खुले मन और गहराई के साथ भारत-जर्मनी संबंधों पर बात की.
प्रधानमंत्री ने चांसलर मर्केल को भारत यात्रा का न्योता दिया है. मोदी ने
कहा कि अक्टूबर में उन्हें मर्केल की भारत यात्रा का इंतजार रहेगा.