मुंबई में मिर्ची अवार्ड 2012 का आयोजन किया गया जिसमें सिनेमा जगत की अनेक हस्तियों ने शिरकत की.
लंदन, पेरिस, न्यूयार्क फेम अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी मिर्ची म्यूजिक अवार्ड में हिस्सा लेने पहुंचीं.
रेडियो मिर्ची अवार्ड 2012 में हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के जानी मानी हस्तियों ने शिरकत किया. गायिका शिबानी कश्यप ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
अमर-अकबर-एंथनी के उपनाम से मशहूर शंकर-एहसान-लॉय (शंकर महादेवन, एहसान नूरानी व लॉय मेनडोंसा) की तिकड़ी ने भी मिर्ची म्यूजिक समारोह में शिरकत किया.
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंची राखी सावंत.
बॉलीवुड अदाकारा पायल रहतोगी ने रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का दीदार किया.
पायल रहतोगी ने हाल में ही निर्देशक सुधीर मिश्रा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे.
गायिका, गीतकार, टीवी होस्ट और पॉप ग्रुप वीवा की सदस्य रह चुकीं नेहा भसीन ने म्यूजिक अवार्ड समारोह के दौरान नजर आईं.
अपने मित्रों के साथ कैमरे के लिए पोज करती मोनाली ठाकुर.
बात गायकी की हो तो ग्लैमर कैसे पीछे रह सकता है.
हसीनाओं की खूबसूरती से हुई मिर्ची अवार्ड समारोह की शाम जवां.
म्यूजिक अवार्ड नाइट के दौरान रेड कार्पेट पर लगा हसीनाओं का मेला.
रेडियो मिर्ची अवार्ड 2012 में अपनी पत्नी के साथ हिस्सा लेने पहुंचे संगीतकार आदेश श्रीवास्तव.
इंडियन आइडल फेम के अभिजीत सावंत ने भी रेडियो मिर्ची अवार्ड में शिरकत किया.
लाल रंग के गाउन में बॉलीवुड अदाकारा अदिति राव हैदरी की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड में हिस्सा लेने पहुंचे गायक अदनान सामी.
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड में हिस्सा लेने पहुंची गायिका अलका याग्निक.
संगीतकार आनंद अपनी पत्नी के साथ रेडियो मिर्ची म्यूजिक अवार्ड 2012 में हिस्सा लेने पहुंचे.
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स के दौरान कोलावरी डी फेम धनुष और कोलावरी डी का म्यूजिक देने वाले म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्रन.
सलाम-ए-इश्क के जरिए बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अंजना सुखानी भी अवार्ड समारोह में मौजूद थीं.
बॉलीवु़ड अदाकारा अंजना सुखानी ने अवार्ड समारोह के लिए क्रीम रंग के गाउन को तवज्जो दिया.
कैमरे पर अपनी सोख अदाओं का दीदार करती अदाकारा अंजना सुखानी.
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड 2012 के रेड कार्पेट पर कैमरे के लिए पोज करती हुईं अदाकारा अंजना सुखानी.
अनु मलिक ने अपने अंदाज में कहा, ‘धड़कन बढ़ जाती है सांसे रुक जाती हैं, नजर होती है तिरछी, जब जब आप सुनते हैं रेडियो मिर्ची.’
सिंगर, मॉडल और चैनल वी की पूर्व वीजे अनुष्का मनचंदा भी इस मौके पर दिखीं.
'ब्लैक इज ब्यूटीफुल' बाबा सहगल का ये अंदाज कुछ यही कहता है.
रेडियो मिर्ची म्यूजिक अवार्ड 2012 में हिस्सा लेने पहुंचे बाली ब्रह्मभट्ट.
मिर्ची अवार्ड जीतने के बाद बप्पा लहरी ट्रॉफी के साथ खुशी का इजहार करते हुए.
अभी हाल ही में एक गाने को आवाज देने वाली दीया मिर्जा ने भी मिर्ची अवार्ड में शिरकत किया.
सिंह इज किंग, किस्मत कनेक्शन, बचना ए हसीनो, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकीं रैपर व हिप हॉप सिंगर हार्ड कौर भी म्यूजिक अवार्ड में नजर आईं.
ऋषिता भट्ट ने मिर्ची अवार्ड्स 2012 के लिए थामा काले रंग के कपड़ों का हाथ.
रेडियो मिर्ची अवार्ड्स 2012 में हिस्सा लेने पहुंची गायिका इला अरुण.
प्रसिद्ध पंजाबी गायिका जसपिंदर नरुला भी इस मौके पर दिखीं.
कई हिंदी गानों में गायिका जसपिंदर नरुला ने अपनी आवाज दी है.
बेहद ही सुरीली आवाज की मालकिन कविता कृष्णमूर्ति ने भी अवार्ड समारोह की शोभा बढ़ाई.
जाने माने संगीतकार खय्याम ने भी मिर्ची अवार्ड समारोह में शिरकत किया.
अपनी पत्नी के किरण जुनेजा के साथ मिर्ची अवार्ड्स समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी.
यमला पगला दीवाना फेम की अदाकारा कुलराज रंधावा भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.
निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी अवार्ड समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
गायक मनमीत सिंह भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में तड़का लगाने पहुंचे गायक मीका और राखी सावंत.
समारोह के दौरान मीका और राखी के बीच वार-व्यवहार को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था जैसे कभी दोनों के रिश्तों में खटास भी थी.
मिर्ची अवार्ड्स समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे कई मेहमान.
आसमां ग्रुप के सदस्यों ने अवार्ड समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
अवार्ड समारोह के दौरान ग्लैमर वर्ल्ड के कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत किया.
मिर्ची अवार्ड्स समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं एक मेहमान.
अवार्ड समारोह में ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचीं कई हसीनाएं.
मिर्ची अवार्ड समारोह में टीवी जगत के जाने पहचाने चेहरों ने भी शिरकत किया.
विभिन्न प्रतिभाओं के मालिक अरुण बख्शी भी मिर्ची म्यूजिक अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
इंडियन आयडल से ख्याति प्राप्त मोनाली ठाकुर और चैंग भी इस मौके पर साथ-साथ नजर आए.
बॉम्बे वाइकिंग के गायक और म्यूजिक राइटर नीरज सुधीर भी इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ दिखे.
कैमरे के लिए पोज करने से पहले अपने दोस्तों के संग गुफ्तगू करती हुईं पायल रहतोगी.
जैसे ही पायल रहतोगी रेड कार्पेट पर दिखीं उनके दीवानों की होड़ लग गई.
हाल के दिनों में विवाद में रहने वाली पायल रहतोगी ने मिर्ची म्यूजिक अवार्ड समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
एड गुरु से गीतकार बने प्रसून जोशी ने भी मिर्ची म्यूजिक अवार्ड की शोभा बढ़ाई.
गायक और संगीतकार राघव सच्चर और अभिनेत्री अमिता पाठक भी अपने चिर परिचित अंदाज में दिखे.
इंडियन आइडल के पहले सीजन से लोकप्रिय हुए राहुल वैद्य भी इस मौके पर नजर आए.
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे राजीव कपूर.
अवार्ड समारोह के दौरान राखी सावंत ने भी अपनी अदाओं का दिल खोलकर दीदार किया.
राखी सावंत ने इस आयोजन के लिए लाल रंग के गाउन का दामन थामा.
रेड कार्पेट पर वो गायक मीका के साथ भी नजर आईं.
राखी सावंत ने कहा, ‘मैं समारोह के लिए मिर्ची की तरह सज कर आईं हूं सब कुछ लाल.’
समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे गायक और संगीतकार रवींद्र जैन.
उड़ीसा की गायिका सोना मोहापात्रा ने भी मिर्ची अवार्ड समारोह की शोभा बढ़ाई.
डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने भी मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में शिरकत किया.
संगीतकारों की जोड़ी सलीम मर्चेंट अपने भाई सुलेमान मर्चेंट के साथ म्यूजिक अवार्ड समारोह में पहुंचे.
गायिका सुनिधि चौहान को फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के 'इश्क सूफियाना' गाने के लिए अवार्ड भी मिला.
अभिनेता सुशांत सिंह ने भी मिर्ची म्यूजिक अवार्ड की शोभा बढ़ाई.