मारुति सुजुकी ने Swift हैचबैक की लिमिटेड एडिशन कार Glory लॉन्च की है. कंपनी का दावा है कि इसमें आम Swift कार के मुकाबले 11 नए फीचर्स ज्यादा होंगे जो इस कार को स्पोर्टी लुक देंगे. आगे की स्लाइड्स में देखें इस कार में क्या है खास.
इस कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें ड्यूल कलर रेसिंग फ्लैग के ग्राफिक्स लगाए गए हैं.
Glory Edition को स्पोर्टी लुक देने के लिए फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर लगाया गया है.
मनोरंजन के लिए इस कार में टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
इस कार के इंटीरियर को भी स्पोर्ट्स कार की तरह ही डिजाइन किया गया है. नए सीट ग्राफिक्स और मैट लगाए गए हैं.
कंपनी के मुताबिक स्पोर्टी लुक की होने के साथ इस कार में लोगों के आराम का भी ख्याल रखा गया है. साथ ही इसका नया मल्टी कलर इंटीरियर स्पोर्ट्स कार की चाह रखने वाले लोगों को काफी पसंद आएगा.