उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोट डालने के लिए गोरखपुर पहुंचे.
सीएम योगी ने सुबह-सुबह वोट डाला और कहा कि विकास के लिए बीजेपी के शासन की जरूरत है.
गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा भी की.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मतदान करने के बाद बोले, 'गोरखपुर और फूलपुर दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी.'
बता दें कि गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार सांसद रहे हैं.
उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद योगी ने गोरखपुर के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया और इसीलिए अब यहां उपचुनाव हो रहे हैं.
गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद और कांग्रेस की सुरहिता करीम मैदान में हैं.
उपचुनाव के लिए गोरखपुर और फूलपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है.
फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल के बीच मुकाबला माना जा रहा है. जबकि कांग्रेस के मनीष मिश्रा और बाहुबली अतीक अहमद भी मैदान में हैं.