कर्नाटक के उडुपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन था. पर यहां का दृश्य किसी रेव पार्टी से कम नहीं दिख रहा था.
यहां शराब और शबाब के बीच प्रेमी जोड़े थिरक रहे थे. अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गईं.
पूरे घटनाक्रम के दौरान सरकार और प्रशासन के लोग मूक तमाशबीन बने रहे.
इस आयोजन में विदेशी पर्यटकों सहित सैकड़ों जोड़ों ने हिस्सा लिया था.
गौरतलब है कि यहां बीजेपी की सरकार है, जो कि सबसे ज्यादा सभ्य़ता और संस्कृति की बात करती है.
मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि पर्यटन के विकास के लिए हमने इस तरह का आयोजन किया था.
यहां नशे में विदेशी जोड़े थिरकते हुए दिखे, तो कुछ जोड़े पास की झाड़ियों में खुलेआम सेक्स करते हुए देखे गए.
कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जमकर अश्लीलता और नशे का खेल हुआ.
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक स्टेट टूरिज्म डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन और जिला प्रशासन ने मिलकर स्प्रिंग जूक इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन किया था.
सेंट मेरीस आयलैंड पर हुए इस आयोजन में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गईं. प्रशासन यहां तमाशबीन बना रहा और ऐसी घटना से इनकार करता रहा.