बर्लिन कार्निवल 2013 की शुरुआत हो चुकी है. करीब 80 देशों के कलाकारों ने यहां रंगारंग प्रस्तुतियां दी.
कार्निवल के दौरान फेस पेंटिंग कराती एक कलाकार.
कार्निवल में अलग-अगल रंग देखने को मिले, कहीं घोस्ट के रूप ने डराया तो कहीं बेली डांसर ने दर्शकों को रिझाया.
अपने देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता कलाकार.
कार्निवल में अपने नृत्य की प्रस्तुति देती कलाकार.
इन कलाकारों ने फ्लोरिड कॉस्ट्यूम में अपने डांस से लोगों का मन मोह लिया.
कार्निवल में विभिन्न देशों की संस्कृति को भी देखने का मौका मिला.
चाइना का प्रतिनिधित्व करते चीनी कलाकार.
इस कार्निवल में सांस्कृतिक विभिन्नता देखने को मिल रही है.
सभी कलाकारों ने खास अंदाज में अपनी प्रस्तुति दी.