गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया.
पहले दौर में 87 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें सौराष्ट्र के सात जिलों में 48, दक्षिणी गुजरात के पांच जिलों में 35 और अहमदाबाद जिले की चार सीटें शामिल हैं.
भाजपा ने इन सभी 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
कांग्रेस ने 84 और गुजरात परिवर्तन पार्टी ने 83 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं.
कुल 846 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, अमरेली और भावनगर की 48 सीटें काफी महत्वपूर्ण मानी जाती हैं.
चुनाव आयोग ने 21 हजार 261 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और पहले दौर के मतदान के लिए इतनी ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी.
विश्लेषक इस मुकाबले पर पैनी निगाह रखे हुए हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी के प्रतिद्वंद्वी केशुभाई पटेल का कार्ड क्षेत्र में किस तरह चलता है.
गुजरात विधानसभा के लिए प्रथम चरण के चुनाव के तहत रिकार्ड 68 प्रतिशत मतदान हुआ.
यह चुनाव राज्य के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता नरेन्द्र मोदी के लिए सबसे बड़ा चुनाव है जो राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता की बागडोर संभालने की उम्मीद कर रहे हैं.
गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) के अध्यक्ष केशुभाई पटेल, भाजपा के आर सी फाल्दू और कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया सहित राज्य के कई शीर्ष नेताओं का चुनावी भविष्य ईवीएम में बंद हो गया. राज्य के कुल 182 विधानसभा सीटों में 87 सीटों के लिए 13 दिसंबर 2012 को वोट डाले गए.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान हिंसा की एक दो घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा. ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की कुछ शिकायतें भी प्राप्त हुई.
मुख्य निर्वाचक अधिकारी अनिता करावल ने अहमदाबाद में बताया, ‘राज्य में प्रथम चरण के तहत हुए चुनाव में लगभग 67.65 प्रतिशत मतदान हुआ है.’ इस बीच, मोदी ने वड़ोदरा में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘जिस तरह से गुजरात में 68 फीसदी मतदान के साथ सारे रिकार्ड टूट गये हैं उसी तरह भाजपा राज्य विधानसभा चुनाव में जीत के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर देगी.’ गुजरात में दूसरे चरण का चुनाव 17 दिसंबर को होगा जबकि मतगणना 20 दिसंबर को होगी.
गुजरात में अब तक हुए चुनाव में सर्वाधिक मतदान हुआ. इससे पहले 1967 के चुनाव में 63.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, 2007 में 59. 77 प्रतिशत मतदान हुआ था. वर्ष 2002 में जब गुजरात में भाजपा की लहर चली थी तब, 61.55 प्रतिशत मतदान ही हुआ था.
प्रथम चरण के चुनाव के तहत सौराष्ट्र क्षेत्र के सात जिलों में 48 सीटों पर और दक्षिण गुजरात के सात जिलों में 35 सीटों पर तथा अहमदाबाद जिले में चार सीटों पर मतदान हुआ. सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी मतदान हुआ, जिसे राजनीतिक विश्लेषक काफी महत्वपूर्ण मान रहे हैं.
गुजरात चुनाव के नतीजे राज्य के राजनैतिक धुरंधरों केशुभाई पटेल, भाजपा के आर सी फाल्दू और कांग्रेस के अर्जुन मोडवाडिया के भाग्य का फैसला करेंगे.
प्रथम चरण के लिए हुआ मतदान कुल 846 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा. भाजपा ने 87 सीटों, कांग्रेस ने 84 और जीपीपी ने 83 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
अधिकतर लोग जल्दी ही मतदान करने के लिए पहुंच गए थे.
जिन चुनाव क्षेत्रों में मतदान शुरू हुआ उनमें सौराष्ट्र के सात जिलों की 48 सीटें, दक्षिणी गुजरात के सात जिलों की 35 सीटें और अहमदाबाद जिले की चार सीटें शामिल हैं.
गुरुवार सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखीं गईं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में पहले तीन घंटे में मात्र 18 फीसदी वोट पड़े.