गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को धार्मिक दाऊदी वोहरा समुदाय के नवनियुक्त प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुंबई में मुलाकात कर वोहरा समुदाय के पूर्व प्रमुख मरहूम डॉ. बुरहानुद्दीन को श्रद्धांजलि दी.
सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने नरेंद्र मोदी की तारिफ की और कहा कि मोदी में शासन करने की क्षमता है और वो देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.
मोदी ने नवनियुक्त प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मिलकर डॉ. बुरहानुद्दीन के साथ अपने मधुर संबंधों को भी याद किया.
सैफुद्दीन इस समुदाय के 53वें प्रमुख हैं और डॉ. सैयद बुरहानुद्दीन के पुत्र है.
इस मौके पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष देवेन्द्र फडनिस, गोपीनाथ मुंडे और वोहरा समुदाय के कई अन्य नेता भी मौजूद थे.