बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग ने बुधवार को कृष्णा नगर के गीता कॉलोनी इलाके में पार्टी के प्रचार के लिए रैली निकाली, जिसमें वो खुद बुलेट पर सवार नजर आईं.
लाल लैदर जैकेट, हेलमेट और जीन्स पहने गुल ने पूरी रैली को लीड किया.
इस रैली के लिए गुल ने तमाम महिलाओं का आह्वान किया कि वो मर्दों की ही तरह सड़क पर उतरकर बराबर से हिस्सा लें. उनके साथ रैली में कई लड़कियां अपनी बाइक और स्कूटी पर नजर आईं.
रैली के दौरान कई लोग AAP के चीफ अरविंद केजरीवाल का मास्क पहने भी प्रचार करते दिखे.
गुल ने रैली के दौरान कहा कि हमारा मानना है कि समाज में लड़कियों को बराबर के अधिकार होने चाहिए. उनकी भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी लड़काें की.
चंड़ीगढ़ में अपनी 3 सफल रैली पूरी कर चुकी गुल पनाग मानती हैं कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ जुर्म के खात्मे के लिए केजरीवाल के उम्मीदवार पूरी तरह सक्षम हैं.