बॉलीवुड के स्टाइलिश 'गुंडे' रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर अपनी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर पहुंचे. गुंडे के प्रमोशन के लिए पहुंचे तीनों स्टार्स ने कपिल के साथ जमकर ठहाके लगाए.
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर सेट पर बड़े मजेदार अंदाज में पहुंचे. दोनों एक बाइक पर पहुंचे, जिसे देखकर 'अंदाज अपना-अपना' के आमिर खान और सलमान खान याद आ गए.
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक डांसर की भूमिका में नजर आएंगी. 'कॉमेडी नाइट्स...' के सेट पर भी प्रियंका ने कुछ डांस स्टेप्स दिखाए.
प्रियंका ऑफ-शोल्डर ड्रेस में नजर आईं. उनपर ब्लैक-रेड-वाइट का कॉम्बिनेशन काफी जंच रहा था.
पहली बार रणवीर, अर्जुन और प्रियंका किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.
'कॉमेडी नाइट्स...' की बुआ को देखकर और उनकी बातें सुनकर रणवीर और अर्जुन का हाल कुछ ऐसा हो गया.
'बुआ' की बातों का दोनों कितना लुत्फ उठा रहे थे वो इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है.
फिल्म में अर्जुन, रणवीर और प्रियंका का लव ट्रैंगल देखने को मिलेगा.
वैलेंटाइन्स डे के दिन फिल्म रिलीज होनी है.
'गुंडे' स्टाइल में अर्जुन ने सेट पर जड़ा रणवीर को 'मुक्का'...
फिल्म में रणवीर भले ही 'गुंडे' नजर आएंगे लेकिन 'कॉमेडी नाइट्स...' के सेट पर वो बिल्कुल जेंटलमैन लग रहे थे.
रणवीर सिंह ने सेट पर बाइक चलाई तो कपिल मजाक बनाने में पीछे कैसे रहते!
दो 'गुंडों' की गिरफ्त में प्रियंका चोपड़ा.
अर्जुन कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर 'रफ एंड टफ' अंदाज में नजर आए.