5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपनहेगन में जन्म लेने वाली दीपिका महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बड़ी लड़की है. दीपिका की छोटी बहन का नाम अनिशा है.
17 साल की उम्र में पहली बार दीपिका रैंप पर चली और धीरे-धीरे वह हॉट मॉडल बन गई. कन्नड़ भाषा में बनी 'ऐश्वर्या' नाम की उनकी पहली फिल्म में सुपर हिट रही थी.
दीपिका को अभिनेताओं में आमिर खान और शाहरुख खान तथा रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और सुष्मिता सेन अभिनेत्रियों में पसंद हैं.
किंगफिशर फैशन अवार्ड, 2005 में दीपिका को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ मॉडल चुना गया. वहीं 2006 में जी ने उन्हें फीमेल मॉडल ऑफ द ईयर और फ्रेश फेस ऑफ द ईयर से नवाजा.
दीपिका का नाम कई मशहूर शख्सियतों से जुडा. पहले पहल मॉडल निहार पंड्या उसके बाद क्रिकेटर युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी मीडिया में उनके चर्चे खूब रहे. लेकिन कपूर खानदान के रणबीर कपूर के साथ उनके प्यार परवान चढ़ा जो समाप्त हो गया.
अपने स्कूल समय से ही दीपिका ने भरतनाट्यम सीखा है. फिल्म देखना, संगीत सुनने के अलावा खाना और सोना उनका शौक है.
दीपिका को खाना बनाना भी पसंद है साथ ही वह चॉकलेट की बड़ी दीवानी हैं.
दीपिका ने 2006 में 'ऐश्वर्या' (कन्नड़ फिल्म) से डेब्यू किया था और इसी साल फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में भी पदापर्ण किया था.
'ओम शांति ओम' साल की सबसे सफल फिल्म रही ही और दीपिका को भी साल की बेहतरीन नवोदित कलाकार के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया.
फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट अभिनेत्री के लिए नामांकित हो चुकी है. मॉडलिंग करियर में वे लिरिल, डाबर लाल दंत मंजन, क्लोज अप-टूथपेस्ट और लिमंका जैसे ब्रांड से जुड़ी रहीं.
5वें किंगफिशर वार्षिक फैशन पुरस्कार समारोह में उन्हें वर्ष की शीर्ष मॉडल के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
2006 के किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर के लिए एक मॉडल के रूप में उन्हें चुना गया और बाद में उसी वर्ष में उन्होंने आईडिया जी फैशन पुरस्कार में दो ट्राफियां, फीमेल मॉडल ऑफ़ दी इयर (कॉमर्शियल असाइंमेंट) और फ्रेश फेस ऑफ़ दी इयर के पुरस्कार प्राप्त किए.
पादुकोण को किंगफिशर एयरलाइंस की ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया और हाल ही में लीवाइस और टिसॉट एसए की भी.
मॉडलिंग में एक सफल कैरियर बनने के बाद, दीपिका ने अभिनय में कदम रखा. उन्होंने हिमेश रेशमियां के स्वतंत्र पॉप एल्बम आप का सुरूर में संगीत विडियो के गीत नाम है तेरा में अभिनय से शुरू किया.
इंडिया एफएम के तरन आदर्श ने लिखा, 'दीपिका में वह सब कुछ है जो एक महान नायिका में होना चाहिए. व्यक्तित्व, रंग रूप, प्रतिभा तथा योग्यता.'
अभी तक सिर्फ 'लव आज कल' को छोड़कर उनकी कोई भी फिल्म पर्दे पर कमाल दिखाने में नाकाम रही है.
दीपिका पादुकोण को कॉन फिल्मोत्सव में भारत की तरफ से भेजा गया था.
वर्ष 2009 में पुरुषों की लाइफस्टाइल पत्रिका एफ एच एम ने दीपिका पादुकोण को विश्व की सबसे सेक्सी महिला चुना था.
फिल्मों से ज्यादा दीपिका की चर्चा उनके प्रेम प्रसंगों की वजह से होती है. पहले रणबीर कपूर के साथ फिर कुछेक भारतीय क्रिकेटरों के साथ आजकल विजय माल्या के पुत्र सिदार्थ माल्या के साथ उनकी प्रेम कहानी के चर्चे हर किसी की जुबां पर हैं.
17 साल की उम्र से ही मॉडलिंग रैंप पर कदमताल करने वाली दीपिका जल्द ही मॉडलिंग जगत की एक हॉट मॉडल के साथ बेहतरीन अदाकारा भी बन गई हैं.
दीपिका ने कॉलेज से अपने मॉडलिंग पेशे की शुरुआत की. वे बैंगलोर की एक प्रतिस्पर्धा में चुनी गयी और आगे चलकर लिरिल, लिम्का, डाबर जैसे उत्पादनों के विज्ञापनों में नज़र आई.
मुंबई के प्रभादेवी में 26वें माले के अपने नए- नवेले फ्लैट में रह रहीं दीपिका ने यहां आने की खुशी में सब को पार्टी दी थी.
2010 में चार फ्लॉप फिल्म देने वाली दीपिका ने 2011 दो असफल फिल्में दीं. 'आरक्षण' और 'देसी ब्वायज' उनके लिए फायदेमंद नहीं रही.
'दम मारो दम' में दीपिका पर फिल्माया गया गाना इन फिल्मों से ज्यादा चर्चित रहा. असफलता के बावूजद वे फिल्म इंडस्ट्री में बनी हुई हैं क्योंकि ग्लैमरस रोल में वे फिट बैठती हैं.
सिद्धार्थ माल्या को खास दोस्त बताने वाली दीपिका ने एक्स ब्वायफ्रेंड रणबीर कपूर से फिर दोस्ती कर ली है.
इन दिनों 'वेकअप सिड' बनाने वाले निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी में दीपिका और रणबीर कपूर साथ काम कर रहे हैं.
दीपिका ने अपने भविष्य को देखते हुए रणबीर कपूर से दोबारा दोस्ती करके अपनी व्यावसायिक समझ का परिचय दिया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्मोद्योग की छरहरी व आकर्षक काया वाली अभिनेत्रियों में से हैं लेकिन वह भूखे रहने में विश्वास नहीं रखतीं. वास्तव में वह खाने-पीने की शौकीन हैं.
'रेस 2' में साथ में अभिनय करने के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता सैफ अली खान 'कॉकटेल' में भी साथ नजर आएंगे.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिलहाल विवाह करने की कोई योजना नहीं है लेकिन उन्होंने तय कर लिया है कि उनकी शादी की खास पोशाक कौन डिजाइन करेगा.
'ओम शांति ओम' के हिट होने के बाद दीपिका पादुकोण की तुलना डिंपल कपाड़िया से की जाती थी.
दीपिका पादुकोण हेमा जी और मधुबाला जी की प्रशंसक हैं और व्यक्तिगत रूप से पारंपरिक भारतीय सुंदरता की मुरीद भी.
दीपिका पादुकोण पहनावे में पारंपरिक भारतीय ड्रेस ही पसंद करती हैं.
दीपिका पादुकोण स्कूल में एथलीट थी, बास्केट बॉल खेलती थी और कॉलेज में बेसबॉल खेलती थी. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी थी.
दीपिका पादुकोण कहती हैं जब वे बैडमिंटन खेलती थी तब भी उन्हें पता था कि मॉडलिंग ही उनका करियर हैं.
मॉडलिंग के कारण ही दीपिका ने खेल पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया.
दीपिका पादुकोण ने जब अपने माता-पिता से मॉडल बनने की बात की तो उन्हें दीपिका के मॉडलिंग में जाने को लेकर कोई समस्या नहीं थी.
दीपिका पादुकोण के हिसाब अक्षय कुमार पूरा पैकेज हैं. दीपिका मानते हैं कि अक्षय में अभिनय की प्रतिभा तो है ही अच्छा दिखते भी हैं. कॉमेडी, एक्शन और गंभीर सभी तरह के रोल बख़ूबी करते हैं.
दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म से पहले अनुपम खेर के यहां तीन महीने का कोर्स किया था.
दीपिका पादुकोण ने ओम शांति ओम में काम करने के बाद कहा था कि उन्हें फ़िल्म शूटिंग और सेट के बारे में कुछ भी पता नहीं था. मैं मानती हूं कि काम करके ही सीखा जा सकता है लेकिन कोर्स करने से मुझे यह विश्वास हो गया कि मैं ये सब कर सकती हूं.
दीपिका पादुकोण के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी उनके पिता प्रकाश पादुकोण हैं.
पिता खिलाड़ी रहे हैं इसलिए दीपिका बचपन में फ़िल्मों से ज़्यादा खेल और खेल से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होती थीं.
दीपिका को नाचने का शौक है और खाना बनाना पसंद है. दीपिका कोंकणी खाना बनाना पसंद करती हूँ. इसके अलावा उन्हें खेलना और दोस्तों के साथ फ़िल्में देखना पसंद है.
दीपिका का पहला क्रश अर्जुन रामपाल हैं. दीपिका के अनुसार अर्जुन बहुत सुंदर दिखते हैं, लंबे हैं और चॉकलेटी भी हैं.
दीपिका की मुस्कान को कातिलाना कहा जाए, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.
दीपिका पर हर तरह की पोशाक खूब फबती है.
दीपिका को चाहने वाले प्रशंसकों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है.
दीपिका जिस पार्टी में जाती, उसकी रौनक में चार चांद लग जाते हैं.
दीपिका की इस अदा पर भला कौन न मोहित हो जाए....
दीपिका पादुकोण अपनी बातों में साफगोई के लिए भी जानी जाती हैं.
दीपिका की अदाओं में शोखी साफ झलकती है.
अपने बिंदास अंदाज के कारण ही दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना सकी हैं.